बॉलीवुड की युवा स्टार भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) के मुंबई शेड्यूल को पूरा किया है. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के बाद भूमि एकबार फिर सुपरस्टार अक्षयकुमार के ऑपोजिट नजर आने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि भूमि अपनी हिट फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के प्रोड्यूसर आनंद एल. राय के साथ काम कर रही हैं, जो फिल्म 'रक्षाबंधन' के डायरेक्टर होंगे.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कहती हैं, "रक्षाबंधन के जरिए मुझे अपनी ज़िंदगी के सबसे खास लोगों के साथ रियूनियन का मौका मिला है. आनंद राय सर को मैं अपना गुरु मानती हूं. उन्होंने एक एक्टर के रूप में उस वक्त मेरी काबिलियत पर भरोसा किया, जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और 'शुभ मंगल सावधान' में उन्होंने मुझे जो मौका दिया, उसके लिए मैं हमेशा उनकी एहसानमंद रहूंगी. इसलिए, मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिला है."
वे आगे कहती हैं, "अक्षय कुमार सर ने मुझे एक ऐसी फिल्म में अपने साथ काम करने का मौका दिया, जो मेरी पहली ब्लॉकबस्टर बनी. फिल्म 'टॉयलेट: एकप्रेमकथा' में उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और हमारी जोड़ीने दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने मेरे भीतर आत्मविश्वास जगाया, जिससे मुझे इस इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल करने का हौसला मिला. इसलिए, जब मुझे पता चला कि रक्षाबंधन में मुझे फिर से उनके साथ काम करने का मौका मिलनेवाला है, तो मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा."
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को पूरा यकीन है कि फिल्म 'रक्षाबंधन' हर उम्र के ऑडियंस को बेहद पसंद आएगी. वे कहती हैं, "इस फिल्म की स्क्रिप्ट दिल को छू लेने वाली है, और मुझे उम्मीद है कि अक्षय सर के साथ मेरी जोड़ी को फिर से दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा."