भूतनाथ का ये क्यूट बंकू अब हो गया है ऐसा, दाढ़ी-मूंछ वाले इस हैंडसम हंक को देखकर हो जाएंगे हैरान

बंकू वही जो भूत बने अमिताभ बच्चन का दोस्त बन जाता है और नाम रखता है 'भूतनाथ'. हर एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से इस फिल्म में चार चांद लगाए. खासतौर से बंकू यानी अमन सिद्दीकी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अब कैसा दिखता है बंकू ?
नई दिल्ली:

भूतनाथ...ये नाम किसे याद नहीं होगा. अमिताभ बच्चन भूत बनकर आए और एक बच्चे के साथ उनकी दोस्ती की ये कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि ये फिल्म आज भी देखी जाती है और बच्चों को उसी तरह एंटरटेन करती है. इस फिल्म में शाहरुख और जूही थो. ये जोड़ी भी लंबे समय पर बाद स्क्रीन पर साथ दिख रही थी. कुल मिलाकर पूरी कायनात ने इस फिल्म को हिट बनाने की साजिश की थी और ये कोशिश कामयाब भी रही. अब आज हम इस फिल्म की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज हम आपको इसके हीरो यानी कि फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट बंकू के बारे में बताने वाले हैं. 

बंकू वही जो भूत बने अमिताभ बच्चन का दोस्त बन जाता है और नाम रखता है 'भूतनाथ'. हर एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से इस फिल्म में चार चांद लगाए. खासतौर से बंकू यानी अमन सिद्दीकी. अमन इस फिल्म में बहुत ही क्यूट से दिखे...हर कोई इस क्यूट चेहरे का फैन बन गया. अब अगर आप इस क्यूट बच्चे की लेटेस्ट फोटो देखेंगे तो पहचान ही नहीं पाएंगे.

पहचानना मुश्किल इसलिए क्योंकि अब बड़े हो चुके अमन बिल्कुल अलग दिखते हैं. उनमें बचपन वाली कोई झलक नहीं जिसे देखकर आप पहचान सकें कि ये बंकू भैया है. बंकू यानी अमन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो गाने के भी शौकीन हैं. कई वीडियो में वो गिटार बजाते और गाते दिख रहे हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो अमन सिद्दीकी फिलहाल मॉडलिंग में एक्टिव हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही फिल्मी स्क्रीन पर वापसी करेंगे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Manipur Visit: मणिपुर में मोदी, सियासत फुल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail