Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले सोमवार को सबसे कम कमाई की. Sacnilk.com के मुताबिक भूल चूक माफ ने सोमवार (26 मई) को ₹4.75 करोड़ कमाए. करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइम लूप कॉमेडी शुक्रवार (23 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने पहले दिन ₹7 करोड़, दूसरे दिन ₹9.5 करोड़ और तीसरे दिन ₹11.5 करोड़ कमाए. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने भारत में ₹4.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. अब तक इसने ₹32.74 करोड़ कमाए हैं. सोमवार को भूल चूक माफ की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 14.16% रही.
राजकुमार की पिछली दो फिल्मों की परफॉर्मेंस
भूल चूक माफ राजकुमार की पिछली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से बेहतर परफॉर्म कर रही है. Sacnilk.com के मुताबिक इसने रिलीज के चौथे दिन ₹2.4 करोड़ कमाए थे. हालांकि यह राजकुमार की ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 से काफी पीछे रही जिसने Sacnilk.com के मुताबिक चौथे दिन ₹55.9 करोड़ कमाए. दोनों फिल्में 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
भूल चूक माफ की कास्ट
फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और इश्तियाक खान भी हैं. इसे दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है. भूल चूक माफ एक जल्द ही शादी करने जा रहे प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे पता चलता है कि वह समय के चक्र में फंस गया है और वह अपनी शादी से पहले के दिन को बार-बार याद करता रहता है. राज कुमार राव एक बार फिर कॉमेडी करते नजर आए और उनके साथ वामिका की केमिस्ट्री भी दर्शकों को ठीक लगी. हालांकि ये सब बॉक्स ऑफिस के लिए फायदेमंद होता नजर नहीं आ रहा है.