राजपाल यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक पत्रकार का फोन छीनते दिख रहे हैं. दरअसल वो एक सवाल पर इतने भड़क गए कि फोन छीनकर बंद करने की कोशिश करते दिखे. इस पत्रकार ने राजपाल यादव से दिवाली पर जारी किए गए एक वीडियो को डिलीट करने और माफी मांगने पर सवाल किया था. जैसे ही उन्होंने सवाल सुना वो भड़ गए.
एक नामी हिंदी पब्लिकेशन में काम करने वाले पत्रकार ने उत्तर प्रदेश का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में राजपाल दूसरे लोगों से घिरे हुए एक पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बातचीत का वीडियो बन रहा था. जब राजपाल से पूछा गया कि उनकी मौजूदा फिल्म लाइन-अप कैसा है तो राजपाल यादव ने जवाब दिया कि दर्शक अब उन्हें हर 1.5 महीने में देख पाएंगे.
फिर पत्रकार दिवाली पर राजपाल के हालिया बयान के बारे में पूछना शुरू करता है. राजपाल इस सवाल पर नाराज दिखते हैं और तुरंत उन्होंने उसका फोन छीन लिया. वीडियो शेयर करने वाले पत्रकार ने यह भी दावा किया कि राजपाल ने फोन फेंकने की कोशिश की लेकिन फिर भी वीडियो रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या था दिवाली विवाद ?
इस हफ्ते की शुरुआत में राजपाल ने अपने फैन्स से इस दिवाली पटाखे न जलाने की अपील की थी क्योंकि इससे एयर और नॉइस पॉल्यूशन काफी बढ़ जाता है. हालांकि विरोध के बाद उन्होंने अपनी अपील हटा दी और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में राजपाल ने कहा, "नमस्ते दोस्तों. दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसे मैंने तुरंत हटा दिया. दुनिया भर से जो भी इस वीडियो से आहत हुआ है उसके लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मेरी कामना है कि आप सभी धूमधाम से दिवाली मनाएं, स्वस्थ और व्यस्त रहें. जय हिंद! जय भारत!"