Bhool Bhulaiyaa 3: असली मंजूलिका के साथ 'भूलभुलैया 3' में टक्कर लेंगे रूह बाबा, दीवाली पर दिखेगी कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की जुगलबंदी

Vidya Balan and Kartik Aaryan in Bhool Bhulaiyaa 3: भूलभुलैया की मंजूलिया यानी विद्या बालन भूलभुलैया 2 के रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन से टकराने के लिए गई है. फिल्म दीवाली पर रिलीज हो रही है. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Bhulaiyaa 3: भूलभुलैया में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

Vidya Balan and Kartik Aaryan in Bhool Bhulaiyaa 3: इस दीवाली कुछ खास होने वाला है. इस बार असली मंजूलिका और रूह बाबा का आमना-सामना होने जा रहा है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. असली मंजूलिका यानी भूलभुलैया की विद्या बालन भूल भुलैया 2 के रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं. इस बार असली मंजूलिका और भूत भगाने वाले नकली रूह बाबा का मुकाबला होने जा रहा है. यानी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल होने वाला है. भूल भुलैया सीरीज की दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही हैं. भूल भुलैया 2 में विद्या बालन की जगह तब्बू नजर आई थीं और उन्होंने मंजूलिका का किरदार निभाया था. लेकिन इस बार असली मंजूलिका लौट आई है. 

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में विद्या बालन

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने भूल भुलैया 3 को लेकर ऐलान किया है. कार्तिक आर्यन ने पोस्ट में लिखा है, 'भूल भुलैया की शानदार मंजूलिका की वापसी हो रही है. विद्या बालन का वेलकम करते हुए बहुत ही खुश हूं. इस बार की दीवाली भूल भुलैया 3 के साथ धमाकेदार रहने वाली है.' फिल्म को एक बार फिर अनीस बज्मी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस तरह भूल भुलैया सीरीज और विद्या बालन के फैन्स के लिए यह एक जबरदस्त न्यूज है. फिर कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन को देखना काफी मजेदार रहने वाला है. 

Advertisement

भूलभुलैया और भूलभुलैया 2 का बजट और कलेक्शन

भूलभुलैया फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार लीड रोल में थे और इसे डायरेक्ट प्रिदर्शन ने किया था. फिल्म का बजट लगभग 32 करोड़ था जबकि इसने लगभग 82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. फिर 2022 में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी भूल भुलैया 2 लेकर आए. इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट लगभग 70 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 266 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. देखना यह है कि भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर क्या करिश्मा करती है क्योंकि इस बार टक्कर असली मंजूलिका और रूह बाबा में जो है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!