Bhool Bhulaiyaa 3 Review In Hindi: कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा लीड रोल में हैं. भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. इस सीरीज की भी दो फिल्में आ चुकी हैं. भूल भुलैया में अक्षय कुमार नजर आए थे लेकिन भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. अब कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर रूह बाबा का वेष धरा है और टक्कर मंजुलिका के साथ है. जानें कैसी है हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3, पढ़ें मूवी रिव्यू...
मंजुलिका से जुड़ी बैकस्टोरी को शुरू में खत्म कर दिया जाता है. शाही फैमिली की गरीबी देखना अच्छा है. रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन मस्त हैं. उनकी कॉमेडी के पंच मजेदार हैं. राजपाल यादव और संजय मिश्रा की ट्यूनिंग भी बढ़िया है. वहीं मंजुलिका के रोल में विद्या बालन एक बार फिर से दमदार दिख रही हैं. इतने साल बाद भी उन्होंने मंजुलिका के एक्सप्रेशन को दिखने और उसकी तरह एक्टिंग करने में कोई कम नहीं की है.
बात करें भूल भुलैया 3 की कहानी की तो यह फिल्म टुकड़ों में काफी अच्छी है. विद्या बालन मंजुलिका के रोल में पूरी फिल्म में भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं कौआ बिरयानी और चेक वाला सीन काफी मजेदार है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को देखने को लिए आपको लॉजिक घर रखकर जाना होगा और सिनेमाघरों में बिना सोचे-समझे फिल्म देखनी होगी तो शायद यह फिल्म आपके दिल में उतर सकती है. आखिरी में आते-आते भूल भुलैया 3 का क्लाइमैक्स दर्शकों को चौंका भी सकता है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म एक और अच्छी बात यह है कि भूल भुलैया 3 बेहतरीन क्लाइमैक्स के साथ एक खास मैसेज भी देती है. कुल मिलाकर भूल भुलैया 3 का अंत पूरी फिल्म को लूट ले जाता है. कार्तिक आर्यन की एक्टिंग भी फिल्म में याद रखने लायक है.
रेटिंग: 3.5 /5 स्टार
डायरेक्टर: अनीस बज्मी
कलाकार: कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन