Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फिल्म बनीं भूल भुलैया 3, 1st वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भूल भुलैया 3 बन गई है क्योंकि ओपनिंग वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Bhulaiyaa 3 First Weekend Collection: भूल भुलैया 3 कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 First Weekend Box Office Collection In 3 Days: कार्तिक आर्यन ने करियर में सोनू की टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, पति पत्नी और वोह, सत्यप्रेम की कथा और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया इन सब में उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. क्योंकि केवल 3 दिनों यानी ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने बजट की कमाई तो हासिल कर ही ली. वहीं 100 करोड़ का आंकड़ा भी सिंघम अगेन की दहाड़ में पार कर लिया है, जिसके चलते यह फिल्म उनके लिए बेहद खास बन जाती है. 

दीवाली वीकेंड पर रिलीज हुई उम्मीदों पर भूल भुलैया 3 खड़ी उतरती दिखाई दे रही है. पहले दिन फिल्म ने 35.5 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की. दूसरे दिन 37 करोड़ कमाई पहुंची. वहीं तीसरे दिन आंकड़ा 33.5 करोड़ जा पहुंचा है. इसके बाद भारत में कलेक्शन 106 करोड़ तक जा पहुंचा है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 130 से 140 करोड़ के पास पहुंच गई है. जबकि फिल्म का बजट 150 करोड़ तक का बताया जा रहा है, जो कलेक्शन हासिल हो चुका है. 

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि पब्लिक डिमांड पर भूल भुलैया 3 के शोज को सुबह 1 बजे, 3 बजे और 6 बजे से चलाया जाएगा. वहीं रविवार को उन्होंने अपनी मां का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बुक माई शो पर टिकट बुक करने की कोशिश करती दिखीं थीं. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाई. मजेदार क्लिप शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "मम्मी को भी टिकट नहीं मिल रही. इस समस्या से बहुत खुश हूं."

Advertisement

बता दें, कार्तिक आर्यन के अलावा भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी नजर आ रहे हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, “भूल भुलैया 3” 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हॉरर-कॉमेडी की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” से हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए 100 करोड़ कलेक्शन पार कर चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी