Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 7: दुनियाभर में छाया रूह बाबा का जादू, भूल भुलैया ने सातवें दिन की अंधाधुंध कमाई

'भूल भुलैया 2' ने 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही अपनी पकड़ बना ली है. इन दिनों तो रूह बाबा चारों तरफ छाए हुए हैं. कार्तिक आर्यन के अंदाज ने तो बच्चे से बड़ों तक को अपना दीवाना बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुनियाभर में छाया रूह बाबा का जादू
नई दिल्ली:

'भूल भुलैया 2' ने 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही अपनी पकड़ बना ली है. इन दिनों तो रूह बाबा चारों तरफ छाए हुए हैं. कार्तिक आर्यन के अंदाज ने तो बच्चे से बड़ों तक को अपना दीवाना बना लिया है. बता दें की फिल्म जब से रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कर रही है. फिल्म के गाने और डायलॉग्स हर एक की जुबान पर हैं. फिल्म में जहां हंसी के ठहाके हैं वहीं डर का एक आलम भी दिख रहा है. भूल भुलैया 2 एक नए कॉन्सेप्ट को लेकर आई है. जो पहले पार्ट से बिल्कुल अलग है. फिल्म का यही हटके अंदाज फैन्स को पसंद आया है. फिल्म तो स्क्रीन पर छाई है वहीं अब सभी की निगाहें फिल्म के कलेक्शन पर टीकी हुई है. तो चलिए तैयार है भूल भुलैया 2 के सातवें दिन का रिपोर्ट कार्ड. 

बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन

  • पहला दिन- 14.11 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन- 18.34 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन- 23.51 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन- 10.75 करोड़ रुपये
  • पांचवा दिन- 9.56 करोड़ रुपये
  • छठे दिन- 8.5 करोड़ रुपये

ताजा कलेक्शन 

  • सातवें दिन की कमाई - 7.50 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन

  • 92.27 करोड़ रुपये

फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सातवें दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 92.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें की भूल भुलैया 2 भूल भुलैया का सीक्वल है. पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे. बता दें की इस फिल्म की टोटल कमाई 82.8 करोड़ रुपये रही थी. बात फिल्म की बजट की करें तो फिल्म का टोटल बजट 32 करोड़ रुपये था. वहीं इस बार कार्तिक आर्यन, तबु, कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई दिए हैं. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को बेहद पसंद आई है. बजट की बात करें तो भूल भुलैया 2 फिल्म का बजट 70 से 80 करोड़ रुपये रहा है. 

VIDEO:शिल्पा शेट्टी समीशा-वियान और राज कुंद्रा के साथ आईं नजर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD