Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: धमाका बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म, दूसरे दिन की इतने करोड़ की तूफानी कमाई

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: जानें फिल्म ने की कितनी कमाई
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 20 मई को रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिया है, जैसा अब तक कई हिंदी के सितारे अपनी फिल्मों से करना चाहते थे. जी हां, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी तगड़ी ओपनिंग की है, जो पिछले 5 महीनों में अब तक किसी हिंदी सितारे की फिल्म नहीं कर पाई है. बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' इस साल हिंदी सितारों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म थी. फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करीब 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों से परे पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की. पहले दिन की फिल्म की नेट कमाई करीब 14.11 करोड़ रुपये रही. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं बात करें दूसरे दिन यानी शनिवार की तो मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 21.10 करोड़ का कुल बिजनेस (ग्रॉस कलेक्शन) किया. यानी दो दिनों में ही फिल्म तकरीबन 31.11 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो गई है.

गौरतलब है कि 'भूल भुलैया 2' से पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आजकल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उनके करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 34.99 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप हो गई थी. अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल, अंगद बेदी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

इसे भी देखें :एयरपोर्ट पर नजर आईं पूजा हेगड़े


 

Featured Video Of The Day
Sydney Test में जीत के करीब Australia, Sachin Tendulkar ने की Rishabh Pant की तारीफ | Top 10 Sports