Bholaa VS Dasara: 7वें दिन धीमी पड़ी भोला और दसरा की रफ्तार, नानी और अजय देवगन की फिल्म ने कमाए इतने करोड़ 

दसरा 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं भोला ने भी 50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अब सातवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अजय देवगन की भोला और नानी की दसरा ने 7वें दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर बीते हफ्ते अजय देवगन और तब्बी की भोला और नानी और कीर्ति सुरेश की दसरा रिलीज हुई है, जिसके चलते दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. जहां दसरा 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं भोला भी 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं अब सातवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है. इसे देखने के बाद फैंस को निराशा हाथ लगने वाली है. हालांकि वीकेंड पर ये आंकड़ा बढ़ने को तैयार है. 

भोला की कमाई की बात करें तो सातवें दिन अजय देवगन स्टारर ने 3.25 करोड़ की कमाई की है जबकि यह छठे दिन की कमाई के मुकाबले कम है. वहीं इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 56.83 करोड़ नेट हो गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी. लेकिन यह दसरा को बॉक् ऑफिस पर टक्कर देने से अभी दूर है. 

दसरा की बात करें तो तूफान की तरह दौड़ रही नानी और कीर्ति सुरेश स्टारर का वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है. यह पीरियड एक्शन ड्रामा ने 7वें दिन 2.09 करोड़ की कमाई की है. जबकि भारत में कुल आंकड़ा 66.64 करोड़ हो गया है. हालांकि अच्छे रिव्यू के बाद फिल्म का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने के आसार है. 

Advertisement

बता दें, कुछ ही दिनों में यानी 21 अप्रैल को सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है, जिसका असर बाकी की फिल्मों पर देखने को मिल सकता है. क्योंकि सोशल मीडिया पर पहले ही फिल्म का ट्रेलर और गाने धूम मचा रहे हैं. 

Advertisement

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Breaking News: Uddhav Thackeray ने क्यों माना Raj Thackeray का Offer? |Politics