भोला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन: अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला का दूसरे दिन कम हुआ जलवा, कमाए इतने करोड़ 

'भोला' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन: धमाकेदार प्रमोशन की चर्चा से दूर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही कह रहा है. दरअसल, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भोला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन: अजय देवगन की भोला ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Bholaa Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला 2 दिन पहले रिलीज हो गई है. जहां सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा और प्रमोशन ने फैंस को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन चर्चा से दूर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही कह रहा है. दरअसल, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते आने वाले दिनों में क्या होने वाला है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार, दूसरे दिन करीब 35 से 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं 2 दिन की कुल कमाई के बाद कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ेगा. 

नया गाना हुआ है रिलीज 

भोला की रिलीज के साथ ही फिल्म का नया गाना पान दुकनिया रिलीज हुआ है, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. इस गाने की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मिल रही है. वहीं फिल्म रिव्यू की बात करें तो समीक्षकों के अलावा फैंस ने भी भोला को जबरदस्त बताया है. वहीं इस फिल्म को देखने के लिए बेताब भी नजर आए. हालांकि कई लोगों ने भोला ना पसंद आने की बात भी कही है. 

बता दें, भोला से पहले कई बॉलीवुड फिल्मे बॉक्स  ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. हालांकि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. 

काजोल-युग देवगन, संजय कपूर समेत कई स्टार 'भोला' की स्क्रीनिंग में दिखे साथ

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...