Bholaa Shankar Box Office Collection Day 1: OMG 2 से डबल ओपनिंग कर आगे निकली साउथ की भोला शंकर, देखें कलेक्शन

Bhola Shankar Box Office Collection Day 1: साउथ स्टार चिरंजीवी की भोला शंकर ने ओएमजी 2 को कमाई के मामले में पहले दिन पीछे कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bholaa Shankar Box Office Collection Day 1: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Bhola Shankar Box Office Collection Day 1: साउथ की फिल्मों का भले ही प्रमोशन ज्यादा ना देखने को मिला हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की चर्चा जोरों पर रहती है. जहां हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ रिलीज हुई ब्रो ने ताबड़तोड़ ओपनिंग करके लोगों का ध्यान खींचा था तो वहीं अब सुपरस्टार चिरंजीवी की भोला शंकर ने अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से डबल कमाई पहले दिन करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. हालांकि आने वाले दिनों में आंकड़ा कितना बदलता है यह देखना भी दिलचस्प होगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के अनुसार, भोला शंकर ने पहले दिन 20 करोड़ की शुरुआती कमाई की है. जबकि वीकेंड पर यह कमाई बढ़ सकती है. वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो पहले दिन अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ने केवल 9 करोड़ की कमाई की है, जो कि भोला शंकर की आधी है. 

ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Katichakrasana: ध्यान केंद्रित करने में कारगर | Fit India | Yoga | NDTV India