Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की नई जुगलबंदी, 'साड़ी लेयादी बनारस से' सॉन्ग रिलीज

Sadi Leyadi Banaras Se Bhojpuri Song: भोजपुरी सॉन्ग 'साड़ी लेयादी बनारस से' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को गोल्डी यादव ने गाया है और इसमें माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

Bhojpuri Song Sadi Leyadi Banaras Se: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव जब भी किसी भोजपुरी सॉन्ग में नजर आती हैं तो वह अपने डांस और एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. माही श्रीवास्तव की एक्टिंग और डांस से सजा नया भोजपुरी गीत 'साड़ी लेयादी बनारस से' रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी सांग को मशहूर सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस भोजपुरी सॉन्ग में गोल्डी यादव की आवाज और माही श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार हैं. यह भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

इस भोजपुरी सॉन्ग के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव किसी को अपनी पत्नी की नई साड़ी देते हुए देखती है तो उसका भी मन नई साड़ी पहनने का होता है. वह अपने हसबैंड को फोन करके कहती है कि राजा हो राजा हमके उपहार चाही जी, गरवा के हार अ सिंगार चाही जी, एगो साड़ी लाई जाके बनारस बलम...'

भोजपुरी सॉन्ग 'साड़ी लेयादी बनारस से' 

Advertisement

भोजपुरी सांग 'साड़ी लेयादी बनारस से' को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा, 'हर गाना मेरे लिए खास होता है. यह सांग भी दिल के बहुत करीब है. इसका सब्जेक्ट बहुत प्यारा है. इस गाने की शूटिंग करना बहुत मजेदार था.'

Advertisement

भोजपुरी सांग 'साड़ी लेयादी बनारस से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah की मौजूदगी पर Captain Shubman Gill का बड़ा बयान