भोजपूरी फिल्मों के दर्शक आज देश ही नहीं दुनिया भर में हैं. इसमें काम करने वाले एक्टर्स ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. भोजपुरी एक्ट्रेसेस की बात करें तो फैंस के बीच उनका जलवा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. एक्टिंग, डांस और ग्लैमर के मामले में ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं. आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, रानी चटर्जी और अक्षरा सिंह जैसी एक्ट्रेसेस के फिल्मों के फैंस दीवाने हैं. फैंस को उनकी फिल्मों के रिलीज का इंतजार रहता है. ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए अच्छी -खासी फीस लेती हैं. हम बता रहे हैं भोजपूरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस के बारे में...
आम्रपाली दुबे- 25 से 30 लाख रुपए
टीवी शो से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली आम्रपाली दुबे सबसे ज्यादा फीस लेती हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं और वह इन दिनों भोजपूरी की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी है. आम्रपाली दुबे एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए की फीस लेती हैं.
रानी चैटर्जी - 20 से 25 लाख
साहिबा शेख यानी रानी चटर्जी 'ससुरा बड़ा पैइसा वाला' के जानी जाती हैं. इस फिल्म में उनके साथ भोजपूरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी थे. यह फिल्म एक बड़ी हिट थी और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सफल फिल्में कीं. रानी की जलवा ऐसा है कि अकेले वह अपने दम पर फिल्म हिट करा सकती हैं. रानी अपनी हर फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
काजल राघवानी -25 से 30 लाख
काजल ने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. 16 साल की उम्र में उन्हें पहली गुजराती फिल्म की, इसके बाद एक के बाद एक 25 से अधिक गुजराती फिल्में उन्होंने की. काजल ने 2013 में भोजपुरी फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से डेब्यू किया था. काजल राघवानी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उनकी अधिकतर फिल्में हिट होती हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. काजल अपनी हर फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपए फीस लेती हैं.
अक्षरा सिंह -15 से 20 लाख
हाल ही में बिग बॉस में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भोजपूरी की चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह एक्ट्रेस तो हैं ही अच्छी डांसर भी हैं. अक्षरा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है. अक्षरा एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक फीस लेती हैं.
मोनालिसा- 15 से 20 लाख
मोनालिसा टीवी शोज और भोजपूरी फिल्मों में जाना माना नाम है. एक्टिंग के साथ ही वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वह स्टार प्लस पर टीवी शो 'नजर' में दिखी थीं, वहीं इन दिनों वह अपने पति के साथ जोड़ी नंबर वन नाम के रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. वह कई भोजपुरी फिल्मों में दिख चुकी हैं. वह स्टेज शोज करती हैं. मोनालिसा एक भोजपुरी फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए लेती हैं.
अंजना सिंह -10 से 15 लाख
अंजना सिंह ने 2008 में भोजपूरी फिल्म फौलाद से एक्टिंग में डेब्यू किया था. अंजना अब तक 50 से ज्यादा भोजपूरी फिल्में कर चुकी हैं. लहु के दो रंग औऱ लावारिश जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. अंजना अपनी हर फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रूपए फीस लेती हैं.
ये भी देखें : रणबीर और आलिया की शादी की चर्चाओं के बीच जगमगा उठा RK Studios