भोजपुरी फिल्म पावर स्टार का फर्स्ट लुक रिलीज, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की जिंदगी की अनदेखी झलकियां

Bhojpuri Film Power Star First Look: भोजपुरी फिल्म पावर स्टार का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. ये फिल्म भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की लाइफ पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhojpuri Film Power Star First Look: पवन सिंह की नई फिल्म का फर्स्ट लुक
नई दिल्ली:

Bhojpuri Film Power Star First Look: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की बायोपिक फिल्म 'पावर स्टार' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. ये भोजपुरी फिल्म पवन सिंह की जिंदगी पर आधारित है. रीयल लाइफ में जैसे पवन सिंह हैं, वैसे ही इस फिल्म में भी वे दिखेंगे. भोजपुरी फिल्म पावर स्टार में पवन सिंह और मधु शर्मा की लाजवाब जोड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है. यह फिल्म ऑडियंस के लिए बिग सरप्राइज होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म का नाम 'पॉवर स्टार' है तो जाहिर सी बात है कि इसमें पवन सिंह का फुल पावर दिखने वाला है. इस फिल्म के निर्माण में निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब ने दिल खोलकर खर्च किया है. उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य इस फिल्म से पैसा कमाना नहीं बल्कि सबको एक अच्छी भोजपुरी फिल्म दिखाना है. उन्होंने बड़ा रिस्क इसीलिए लिया है ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊंचाई छुए. वहीं फिल्म निर्देशक फिरोज खान की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म का बहुत ही उम्दा डायरेक्शन किया है. उनकी और पवन सिंह की ट्यूनिंग बहुत अच्छी है, उन्होंने पवन सिंह की लाइफ स्टाइल को बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट किया है.

बता दें कि पवन सिंह ने हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए थे.  मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म 'पावर स्टार' के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाली है.

Advertisement

पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह टाइगर, प्रकाश जैस और युगांत पांडे नजर आएंगे. भोजपुरी फिल्म कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब की है. पटकथा, संवाद जावेद अहमद के हैं. इस तरह पावर स्टार पवन सिंह का फिल्म में अलग ही जलवा देखने को मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: घुसपैठ पर तगड़ा शिकंजा! Palam विहार से पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशी