Ghumela Baurahwa: भोजपुरी बोलबम सॉन्ग घुमेला बउरहवा रिलीज, खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी के सावन गीत में भोले बाबा का फक्कड़पन

Ghumela Baurahwa Bhojpuri  Bolbam Song: सावन का महीना है, और बोलबम गीतों की धूम है. अब खुशी कक्कड़ नया भोजपुरी बोलबम सॉन्ग लेकर आई हैं. इस भोजपुरी शिव भक्ति गीत में भगवान शिव के फक्कड़पन को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ghumela Baurahwa Bhojpuri  Bolbam Song: भोजपुरी बोलबम गीत घुमेला बउरहवा की धूम
नई दिल्ली:

Bhojpuri Bolbam Song Ghumela Baurahwa On Youtube: सावन के महीने में पूरे समय भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं. सावन के इस पावन महीने में भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार भोजपुरी बोलबम सॉन्ग लेकर आते हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और पवन सिंह इस बार कई बोलबम गीत लेकर आए. इन भोजपुरी बोलबम गीतों को खूब पसंद भी किया गया. अब शिव भक्तों के लिए खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी बोलबम सॉन्ग लाई हैं. उनका भोजपुरी बोलबम सॉन्ग घुमेला बउरहवा रिलीज हो गया है.

भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में आया यह नया भोजपुरी बोलबम सॉन्ग सुनने में जहां काफी मधुर है, वहीं इसका म्यूजिक भी कमाल का है. जहां खुशी कक्कड़ की आवाज दिल जीतती है तो वहीं काजल त्रिपाठी ने इस पर शानदार ढंग से परफॉर्म भी किया है. वह भगवान शिव जी की अर्धांगिनी माता गउरा पार्वती की भूमिका में हैं. भोलेबाबा का अतरंगी रूप इस वीडियो में बहुत अच्छा लग रहा है. 

भोजपुरी बोलबम सॉन्ग घुमेला बउरहवा  

Advertisement

इस भोजपुरी बोलबम सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि बिना मकान के भोले बाबा गउरा जी के साथ दर दर विचरण कर रहे हैं, जहां रात होती है, वहीं डेरा जमा लेते हैं क्योंकि महल अटारी सब दान दे चुके भोलेदानी अब खाली हाथ हो चुके हैं. भांग धतूरा खा पीके वे मस्त मगन हैं. इस सिचुएशन को देखकर काजल त्रिपाठी अपनी सहेलियों से कहती है कि भंगिया धतुरवा के बस बाटे चहवा, लईके बसहवा घुमेला बउरहवा, नईखे बा छत रहे पेड़वा छांहवा, लईके बसहवा घुमेला बउरहवा...' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'घुमेला बउरहवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने संगीत दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri