आ गया है खूंखार 'भेड़िया', एक मिनट का ये टीजर वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वरुण धवन और कृति सेनन की इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर एक नया ट्रेलर डेट अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया है जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भेड़िया का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया इस साल की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फैंस को वरुण की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर वीडियो रिलीज किया है. 55 सेकंड का यह वीडियो धमाकेदार रैप और फिल्म निर्देशक अमर कौशिक की जबरदस्त क्रिएचर कॉमेडी की झलक दिखला रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा शहर, एक कम्युनिटी, एक जंगल और एक जानवर भेड़िए को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है.  इस वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है, साथ ही ट्रेलर रिलीज होने की तारीख की घोषणा की गई है.

वरुण धवन और कृति सेनन की इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर एक नया  ट्रेलर डेट अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया है जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. भेड़िया का टीजर देखते ही आप जंगलों के बीच इस खूंखार जानवर  भेड़िये की दुनिया में एंटर करने लगते हैं. घनघोर अंधेरा और दमदार रैप से वीडियो की शुरुआत होती है. फिल्म 'भेड़िया' का टीजर वाकई आपके अंदर सिहरन पैदा कर देगा. रात में जंगल के बीच भागते वरुण धवन और आग के रूप में बनता भेड़िया फिल्म के दमदार वीएफएक्स को दर्शाता है. टीजर में जबरदस्त रैप भी है, जो आपको बताता है कि कैसे भेड़िया किस तरह इंसानों को अपना खाना बनाएगा. फिल्म का ट्रेलर वीडियो 19 अक्टूबर को रिलीज होगा. मेकर्स का दावा है कि यह वीडियो सिर्फ 30% है, ट्रेलर फिल्म का भरपूर मजा देगा.

फिल्म 'भेड़िया' के ट्रेलर अनाउंसमेंट डेट वीडियो को Maddok Films के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो का एंड फिल्म के ट्रेलर की तारीख का अनाउंसमेंट करते हुए किया गया. आपको बता दें कि बॉलीवुड में वरुण धवन के 10 साल पूरे होने पर 19 अक्टूबर को फिल्म भेड़िया का ट्रेलर वीडियो आउट होगा. वरुण धवन ने साल 2012 में करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.  फिल्म का यह ट्रेलर अनाउंसमेंट डेट वीडियो देखकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इस वीडियो को देखकर एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'फाइनली बॉलीवुड धमाकेदार स्टोरी के साथ वापस लौट रहा है'. वहीं एक और फैन ने लिखा, 'यह टीजर गूजबंप दे रहा है, अब इस फिल्म का और इंतजार नहीं हो रहा'. एक ने लिखा कि, 'इसी तरह की यूनीक फिल्म का बॉलीवुड में कबसे इंतजार है'.  इसके अलावा एक फैन ने वीडियो में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स की भी तारीफ की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai