कन्नड़ एक्ट्रेस भावना रामन्ना सिंगल लाइफ जी रही हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की. दरअसल, 40 वर्षीय एक्ट्रेस ने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह मां बनने वाली हैं और उनकी यह जर्नी बिना शादी के सिंगल लाइफ जीते हुए आसान नही थी. इसी बीच एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि आईवीएफ से मां बनने के फैसले पर उनके पिता का क्या रिएक्शन था. उन्होंने खुलासा किया कि वह बहुत खुश हुए और उसकी च्वॉइस की सराहना की, क्योंकि यह 'एक महिला के रूप में प्रेग्नेंसी उसका अधिकार' था.
एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे याद है कि घर आकर मैंने अपने पिता को बताया कि मैंने IVF उपचार शुरू कर दिया है. वे बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा, 'तुम एक महिला हो - और तुम्हें मां बनने का पूरा अधिकार है.' मेरे भाई-बहनों ने भी मेरा साथ दिया और मुझे पूरा सपोर्ट किया. इस तरह का समुदाय किसी भी अकेली मां के लिए बहुत जरूरी है. बेशक, कुछ लोगों ने मेरे फ़ैसले पर सवाल उठाए, पूछा कि क्या यह सही रास्ता है. मैंने उन्हें सीधे-सीधे बता दिया और मैं इससे ज़्यादा आश्वस्त नहीं हो सकती." जो लोग नहीं जानते उन्हें पता कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए लीगल उम्र 20 से 50 साल की है. वहीं 40 में बिन शादी के इसे अपनाने के चलते उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
इससे पहले भावना रामना ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "नया अध्याय, एक नई लय मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह कहूंगी - लेकिन यहां मैं हूँ, जुड़वा बच्चों के साथ छह महीने की प्रेग्नेंसी, और कृतज्ञता से भरी हुई. मेरे 20 और 30 के दशक में, मातृत्व मेरे दिमाग में नहीं था. लेकिन जब मैं 40 साल की हुई, तो इच्छा निर्विवाद थी. एक अकेली महिला के रूप में, रास्ता आसान नहीं था - कई आईवीएफ क्लीनिकों ने मुझे सीधे रिजेक्ट कर दिया."
गौरतलब है कि भावना रामन्ना कई मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं आखिरी बार वह 2023 में आई मलयालम फिल्म ओट्टा में नजर आई थीं.