चंकी पांडे को दामाद नहीं बनाना चाहते थे भावना के पापा, हाउसफुल के आखिरी पास्ता की यह बात कतई नहीं थी पसंद

चंकी पांडे और भावना पांडे की शादी को कई साल हो चुके हैं मगर इनकी शादी में कई अड़चनें आईं थीं. भावना ने बताया कि उनके पापा इस शादी के खिलाफ थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंकी पांडे से शादी करवाने के लिए क्यों तैयार नहीं थे भावना के पापा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल भावना पांडे और चंकी पांडे ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप में जो भी परेशानियां फेस की हैं उसके बारे में खुलकर बात करते हैं. ये कपल 1998 में शादी के बंधन में बंधा था और इनकी दो बेटियां भी हैं. भावना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी और चंकी पांडे की लव स्टोरी के बारे में बात की है. साथ ही बताया कि उनके पिता को चंकी पांडे पसंद नहीं थे क्योंकि उनके कैसोनोवा वाली इमेज थी.

13 साल की उम्र में हुई थी मुलाकात

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में भावना ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार चंकी को नोटिस किया था. उनकी हिट फिल्म आग ही आग तब रिलीज ही हुई थी और वो मैगजीन में उनकी कई फोटोज भी देख चुकी थीं. भावना ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में एक लड़की थी जो एक्ट्रेस बनना चाहती थी और घर पर चंकी के पोस्टर लेकर आई थी. दोनों ने एक ही एक्टिंग क्लास अटेंड की थी. उसके बाद भावना ने अपने कमरे में चंकी के पोस्टर लगा दिए थे.

पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात

भावना ने बताया कि जब वो कॉलेज से एग्जाम के बाद शॉर्ट ब्रेक के लिए दिल्ली गई थीं तब नाइट क्लब में उनकी पहली बार चंकी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा- हम 3-4 लड़कियां साथ में थीं वो आए और बोला हाय. उसके बाद चंकी के साथ भावना और उनकी दोस्त ने बात और डांस करने के बाद एक्टर ने उनसे नंबर मांगा. भावना ने जो नंबर नहीं चल रहा है वो दे दिया ताकि उनके घर पर किसी तरह का कॉल न आए.

पापा को नहीं थे पसंद

चंकी और भावना एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन उनके लिए पापा की परमिशन लेना मुश्किल था. उनके पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि वो एक अलग दुनिया से आते थे. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री समझ नहीं आती थी. उन्होंने एक इंटरव्यू के बारे में पढ़ा और कि मैंने पढ़ा वो एक कैसोनोवा है. उनके बारे में कई अफवाह थीं तो पापा को मनाने में टाइम लग गया था. लेकिन बाद में वो मान गए. आज चंकी उनके लिए बेटे से भी बढ़ कर हैं.

Featured Video Of The Day
Dhanteras 2025: 160 साल पुराना खजाना खुलेगा! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Mathura
Topics mentioned in this article