Bharti Singh Net Worth: तंगहाली में बीता बचपन, दूसरों के घरों में काम कर घर चलाती थी मां, आज इतने करोड़ की मालकिन हैं लाफ्टर क्वीन भारती सिंह

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने अपना बचपन फैक्ट्री में काम करके बिताया है. वह दो साल की भी नहीं थी, जब उनके पिता का निधन हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारती सिंह 3 जुलाई को अपना बर्थडे मना रही हैं.
Social Media
नई दिल्ली:

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह आज 3 जुलाई को अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं. भारती सिंह भारत में कॉमेडी की दुनिया में जाना माना नाम हैं. पुरुषों में कपिल शर्मा तो महिलाओं में भारती सिंह कॉमेडी की सरताज हैं लेकिन यह मुकाम हासिल कर चुकीं भारती ने जिंदगी में एक बुरा दौर भी देखा है. ऐसा समय जहां इंसान हार मान जाता है. मगर भारती ने हिम्मत नहीं हारी. लाफ्टर क्वीन बनने के लिए भारती ने कितना संघर्ष किया और क्या-क्या चुनौतियां उनके जीवन में आई चलिए जानते हैं.

दूसरे के घरों में मां साफ करती थी टॉयलेट

भारती सिंह भले ही आज एक सक्सेसफुल कॉमेडियन हैं लेकिन कभी उनकी मां दूसरों के घरों में जाकर टॉयलेट साफ किया करती थीं. भारती एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से थीं. आज वह एक एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं. 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में जन्मीं भारती सिंह के पिता उस वक्त गुजर गये थे, जब वह 2 साल की भी नहीं थी. ऐसे में भारती की मां पर सारी जिम्मेदारी आ गई. भारती के तीन भाई-बहन हैं. ऐसे में कॉमेडियन की मां को घर-घर जाकर साफ-सफाई का काम करना पड़ा. दूसरी तरफ भारती और उनके भाई-बहन का बचपन फैक्ट्री में कंबल सिलने का काम करते थे.


भारती सिंह ने बताया था. 'मम्मी दूसरों के घर काम करती थी मैं बैठी रहती थी, टॉयलेट साफ करती थी, फिर वो सब्जी बची रहती थी, तो बोलते थे ले जाना बच गई है, उनकी बासी सब्जी हमारे लिए ताजी हो जाती थी, हमारा पूरा दिन बन जाता था'.

भारती सिंह को कैसे मिला ब्रेक?

बहुत कम लोग जानते हैं कॉमेडियन सुदेश लहरी उन्हें कॉमेडी की दुनिया में लाए हैं. एक एनसीसी कैंप के दौरान सुदेश की नजर भारती पर पड़ी और उन्हें बहुत पोटेंशियल नजर आया. फिर सुदेश ने भारती को एक प्ले में एक्ट करने का मौका दिया. इसके बाद जब कपिल की नजर भारती पर पड़ी तो वह उन्हें अपने शो मे ले आए. आज भारती सिंह 30 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. भारत के पास कई लग्जरी कार हैं इनमें ऑडी, मर्सिडीज  और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. हर्ष लिंबाचिया उनके पति हैं और दोनों का एक बेटा लक्ष्य है जिसे वो प्यार से गोला कहती हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में Air Pollution को लेकर Congress ने BJP को घेरा, बीजेपी ने किया पलट वार | Delhi Air Quality