भारती सिंह ने कपिल शर्मा को दी बधाई, बोलीं- मेरे भाई की फैमिली आज कम्प्लीट हो गई...

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेटे ने जन्म लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारती सिंह ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को दी बधाई
नई दिल्ली:

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेटे ने जन्म लिया है. इस बात की जानकारी कॉमेडियन ने खुद ट्वीट करके दी है. बता दें, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का यह दूसरा बेबी है. इससे पहले 2019 में एक बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अनायरा रखा गया. वहीं, बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए कॉमेडी किंग कपिल (Kapil Sharma Twitter) ने ट्वीट कर लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है."कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की इस खुशी पर उनके फैन्स और दोस्त सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं

इस खास मौके पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की खास दोस्त और मुंह बोली बहन भारती सिंह ने उनकी खुशी में शामिल होते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. भारती ने लिखा- 'बेटा हुआ है...1 फरवरी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी. जूनियर कपिल आप मेरे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए हैं. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरे भाई की फैमिली आज कम्प्लीट हो गई. भाई अभी आपको पेरंटल लीव लेनी चाहिए और अपने नन्हें एंजल्स के साथ समय गुजारना चाहिए. आपको ढेर सारा आशीर्वाद...तुम्हें गोद में लेने के लिए बेताब हूं...'

Advertisement

भारती ने इस फोटो के साथ-साथ गिन्नी चतरथ के बेबी शॉवर की फोटो भी शेयर की है जिसमें गिन्नी नियॉन ग्रीन कलर की गाउन में अपनी बेटी के साथ बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही हाथ में बलून भी पकड़ी हुई हैं. इस फोटो में गिन्नी बेहद क्यूट लग रही हैं फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: अर्थशास्त्रियों के साथ PM Modi ने की बैठक | Union Budget | NDTV India