दूसरी बेटी के बाद चिड़चिड़े हो गए थे भरत तख्तानी, ईशा देओल ने कहा था- 'उन्हें परेशानी महसूस होती है...'

ईशा देओल ने शादी के 12 साल बाद भरत तख्तानी से तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. ईशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भरत से अलग होने की जानकारी फैंस को दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूसरी बेटी के जन्म के बाद से चिड़चिड़े हो गए थे भरत तख्तानी
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने शादी के 12 साल बाद भरत तख्तानी से तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. ईशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भरत से अलग होने की जानकारी फैंस को दी है. भरत और ईशा की दो बेटियां भी हैं. ईशा ने एक बार खुलासा किया था कि छोटी बेटी मिराया के जन्म के बाद से भरत चिड़चिड़े हो गए थे, क्योंकि ईशा भरत को ज्यादा टाइम नहीं दे पाती थीं.

ईशा ने कुछ समय पहले एक किताब लिखी थी Amma Mia: Stories, Advice and Recipes. इस किताब में ईशा ने लिखा था- मेरी छोटी बेटी के बाद मैंने थोड़े समय के लिए नोटिस किया था कि भरत मुझसे चिड़चिड़े और क्रैंकी हो गए थे. उन्हें लग रहा था कि मैं उन्हें बहुत कम अटेंशन दे रही हूं. किसी भी पति का उस समय में ऐसा महसूस करना सामान्य है क्योंकि उस समय मैं राध्या के प्लेस्कूल और मिराया को फीडिंग में बिजी थी. इसी बीच में मैं अपनी किताब लिख रही थी. उस समय उन्हें नजरअंदाज महसूस होता था. मैंने अपने तरीके में गलती महसूस कर ली थी.

ईशा ने बताई थीं अपनी गलतियां

ईशा ने आगे लिखा- मुझे याद है जब भरत ने मुझसे नया टूथब्रश मांगा था और ये मेरे दिमाग से निकल गया था. उनकी शर्ट प्रेस नहीं थीं और मैं उन्हें बिना लंच चेक किए ऑफिस भेज देती थी.

ईशा ने आगे कहा था- भरत ऐसे इंसान हैं जिनकी जरुरतें बहुत कम हैं और अगर मैं उन्हें नहीं देख पा रही हूं तो ये गलत है. भरत अलग हैं. अगर उन्हें कोई परेशानी महसूस होती है तो वो सीधे मुझे कह देते हैं, लेकिन बहुत से मर्द ऐसे भी होते हैं जो अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं. रोमांस जिंदा रखना बहुत जरुरी है. मैंने देखा कि बहुत समय से उनके साथ डेट नाइट या मूवी डेट पर नहीं गई हूं. तो मैंने अपने ट्रैक से बाहर निकलकर अपना जूड़ा ढीला किया. एक अच्छी सी ड्रेस पहनी और वीकेंड पर उनके साथ बाहर गई.

Advertisement

12 साल बाद अलग हुए ईशा और भरत

अब 12 साल की शादी के बाद, ईशा और भरत ने 6 फरवरी, 2024 को अलग होने का फैसला किया. भरत का हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होने के बाद मीडिया में उनके अलग होने की अफवाहें थीं और दोनों ने एक साथ किसी भी पब्लिक इवेंट में एक साथ नजर नहीं आए.  आखिर दोनों ने म्यूचुअल अनाउंसमेंट कर बता दिया कि अब वो साथ नहीं हैं. 

Advertisement

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा