भाग्यश्री का नया वीडियो वायरल, यूं पति साथ हंसी मजाक करती दिखीं एक्ट्रेस...

पहली ही फिल्म से लाखों दिलों पर छा जाने वाली भाग्यश्री भले ही काफी समय से सिनेमा से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस की वजह से वह लाइमलाइट में छाई रहती हैं. खूबसूरती को नई परिभाषा देने वाली भाग्यश्री आज भी उतनी ही मासूम नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शूट के लिए रेडी होकर निकली भाग्यश्री तो फैंस ने थाम लिया दिल
नई दिल्ली:

53 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से लगातार सुर्खियों में रह रही हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हुआ करती हैं. पहली ही फिल्म से लाखों दिलों पर छा जाने वाली भाग्यश्री भले ही काफी समय से सिनेमा से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस की वजह से वह लाइमलाइट में छाई रहती हैं. खूबसूरती को नई परिभाषा देने वाली भाग्यश्री आज भी उतनी ही मासूम नजर आती हैं, जितनी वो शुरुआती दिनों में दिखती थीं.


भाग्यश्री ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खूब मस्ती करती दिख रही हैं. वीडियो में भाग्यश्री ब्लैक कलर की ड्रेस में अपनी वैनिटी वैन की ओर बढ़ती है. वैनिटी के अंदर जाकर वो शूट के लिए तैयार होती नजर आती हैं. इस दौरान उनके हेयर से लेकर मेकअप तक सब परफेक्ट नजर आते हैं. इसके बाद भाग्यश्री ऑरेंज कलर की फुल लेंथ ड्रेस में शूट के लिए रेडी होकर निकलती हैं और लहराकर स्टाइलिश वॉक करती नजर आती हैं. वीडियो के अंत में उनके पति हिमालय भी उनके साथ नजर आते हैं. भाग्यश्री के इस वीडियो को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है.

Advertisement

फैंस ने इस तरह किया रिएक्ट
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'स्वर्ग से एक अप्सरा पृथ्वी पर उतरी हैं.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'ओ हो कितने सुंदर". 53 साल की उम्र में भी भाग्यश्री बेहद फिट और एट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. भाग्यश्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में दिख रही हैं. शो में उनके साथ एक्ट्रेस के पति हिमालय दसानी भी नजर आ रहे हैं. इस शो में दोनों अन्य सेलिब्रिटी कपल के साथ कॉम्पिटिशन करते देखे जा सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!