पति हिमालय से स्कूल में पहली बार मिली थीं भाग्यश्री, 7 दिन की कोशिश के बाद किया था यह वादा

भाग्यश्री ने अपने पति को आज एनिवर्सरी के मौके पर क्यूट अंदाज में विश किया है, यह वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों एक पूराने गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भाग्यश्री ने हिमालय के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भाग्यश्री ने जब मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई थी. उनके सुमन के कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया और उस कैरेक्टर की मासूमियत फैन्स के दिलों में घर बना गई. सुमन का जादू आज भी कायम है. Bhagyashree हाल ही में थलाइवी फिल्म में नजर आई थीं, और उनकी आने वाली फिल्म राधे श्याम है. लेकिन वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, और उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भाग्यश्री पति हिमालय के साथ झूमकर डांस कर रही है. वह हसीन वादियों के बीच हैं.

भाग्यश्री 52 साल की उम्र में भी बेहद फिट रहती हैं और खुद पर काफी ध्यान देती हैं, वो अक्सर अपनी फिटनेस के वीडियो शेयर करती हैं और वीडियो में अक्सर उनके पति भी साथ होते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति हिमालय के साथ वेकेशन पर हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में Bhagyashree किचन में चाय बनाती नजर आ रही हैं, तभी उनके पति हिमालय दसानी पीछे से आते हैं और एक्ट्रेस को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में हग करते हैं.  भाग्यश्री भी पीछे मुड़कर पति को किस कर लेती हैं. इंस्टा पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा  साथ में घूमने का मतलब  खूबसूरत नजारे देखना नहीं होता बल्कि छोटे-छोटे पलों को इंजॉय करना होता है. 

एक इंटरव्यू में Bhagyashree ने बताया था कि हिमालय से उनकी पहली  मुलाकात स्कूल में हुई थी.  हिमालय क्लास में सबसे शरारती बच्चे थे और वो उस क्लास की मॉनिटर थी. दोनों क्लास में अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे. स्कूल खत्म होने के बाद हिमालय ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया, लेकिन हिमालय कुछ बोल नहीं पा रहे थे. करीब एक हफ्ते तक कोशिश करते रहे, तब भाग्यश्री ने उनसे कहा, जो कुछ कहना है कह दो मैं वादा करती हूं कि जवाब पॉजिटिव होगा. तब हिमालय बोल पाए कि वह उन्हें पसंद करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार को पाकिस्तानी डॉन Shehzad Bhatt की धमकी
Topics mentioned in this article