Bhagyashree पूल में पोज करती आईं नजर तो फैन्स पूछ बैठे- ठंड नहीं लग रही क्या?

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Bhagyashree ने ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस को स्विमवियर पहने पूल के अंदर देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भाग्यश्री ने शेयर की पूल फोटो
नई दिल्ली:

फिल्म 'मैंने प्यार किया' में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं भाग्यश्री अब फिल्मों में भले ही एक्टिव न हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं आई है. बड़े पर्दे से दूर रहते हुए भी भाग्यश्री अपने चाहने वालों का पूरा ध्यान रखती हैं और उनके लिए अपनी नई-नई तस्वीरें व वीडियो साझा करती हैं. इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए Bhagyashree ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे शेयर करते ही वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. दरअसल, इस फोटो में भाग्यश्री का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Bhagyashree ने ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस को स्विमवियर पहने पूल के अंदर देखा जा सकता है. फोटो में भाग्यश्री खिलखिलाकर हंसते हुए दिख रही हैं. फोटो में उनकी खुशी देखते ही बन रही है. इसे शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं, "My kinda #mondayblues ! मैं ट्रू पाइसन हूं. आई लव वाटर. फिर चाहे वह समंदर, बीच, नदी, पूल कहीं का भी हो. फिर चाहे वह लहरों की आवाज हो या छींटे".

Advertisement

 
भाग्यश्री आगे लिखती हैं, "उसका साउंड, फील और विसुअल्स मुझे एक्साइट करते हैं. इनसे मेरा दिल खुश होता है और शरीर को फिर से जिंदा कर मेरे दिमाग को भी शांत रखते हैं". भाग्यश्री के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जलपरी', तो एक दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा, 'ठंड नहीं लग रही?'. Bhagyashree की इस पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं.

ये भी देखें: Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत​

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC