भाग्यश्री दूसरी बार करने जा रही हैं शादी, शेयर की 33 साल पुरानी फोटो बोलीं- मुझे विश्वास नहीं हो रहा... 

भाग्यश्री स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं. इस शो में आने के बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ एक बड़ा खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भाग्यश्री दूसरी बार करने जा रही हैं शादी, शेयर की 33 साल पुरानी फोटो बोलीं- मुझे विश्वास नहीं हो रहा... 
भाग्यश्री दूसरी बार करने जा रही हैं शादी
नई दिल्ली:

मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री अपनी पहली ही फिल्म से चारों तरफ छा गईं थीं. आज तक ना कोई इस फिल्म को भूल पाया है और ना ही भाग्यश्री को. बता दें कि भाग्यश्री अब जल्द ही स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आने वाली हैं. इस शो में भाग्यश्री ने एक बड़ी बात बोली है. जो उनके फैंस को दिलों को छू जाएगी. हाल ही में भाग्यश्री ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भाग्यश्री लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. 

भाग्यश्री स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं. इस शो में आने के बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ एक बड़ा खुलासा किया है. इस शो में वे बताती हैं कि उनकी शादी में कोई भी नहीं था केवल वे खुद और उनके पति शादी में शामिल हुए थे. वहीं इस शो में उनकी और पति हिमालय की दोबारा शादी करवाई जा रही है. जिसे देख वे बेहद खूश हैं. 

Advertisement


एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर भी दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर 33 साल पुरानी है. जहां दोनों मंदिर में शादी के जोड़े में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर शो की है. जहां वे दोबारा शादी के बंधन में अपने पति के साथ बंध रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- 'इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा 33 साल पहले हमने जो किया था उसे दोहराया जा रहा है अपने जीवन के बड़े दिन को फिर से जी रहे हैं.हिमालय हमने स्मार्ट  जोड़ी की बदौलत फिर से शादी की और कुछ यादगार घटनाएं साझा कीं जो लोग नहीं जानते हैं'.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kota में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या | Breaking News | NDTV India