भाग्यश्री पूल में यूं इंजॉय करती आईं नजर, बोलीं- खुश रहना आपके हाथ में हैं...देखें Video

'मैंने प्यार किया' फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) सोशल मीडिया पर न सिर्फ फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं. भाग्यश्री का एक पूल वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाग्यश्री (Bhagyashree) का पूल वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भाग्यश्री सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाती है. 'मैंने प्यार किया' फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) सोशल मीडिया पर न सिर्फ फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं बल्कि वह कई तरह के मजेदार टिप्स भी देती हैं. इसके साथ ही भाग्यश्री अपने जिंदगी के अहम पलों को भी फैन्स के साथ साझा करती हैं. भाग्यश्री (Bhagyashree Pool Video) ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूल में इंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है.

भाग्यश्री का पूल वीडियो
भाग्यश्री (Bhagyashree Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर यह पूल का वीडियो शेयर किया है. यह पुराना वीडियो और इसके साथ भाग्यश्री ने लिखा है, 'खुश रहने का चयन हमेशा आपका होता है. दूसरों के एक्शन पर आपका रिएक्शन ही चीजों को तय करता है, इसलिए बुद्धिमानी से चयन करें. सच्चे दोस्त हमेशा चिंताओं को दूर करने में मदद करते हैं, इसलिए उनमें निवेश करें. दोस्तों के साथ मस्ती. जिंदगी जी रही हूं.'

भाग्यश्री की आने वाली फिल्में
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने 1987 में 'कच्ची धूप' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भाग्यश्री सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' फिल्म में काम किया. भाग्यश्री की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें कंगना रनौत के साथ 'थलाइवी' में नजर आएंगी. यही नहीं, वह प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' में भी काम कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?