Bhagyashree जब नशे में धुत होकर पहुंचीं घर और इस शख्स के जड़ दिया जोरदार थप्पड़- देखें Video

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस नशे में धुत नजर आ रही है और एक शख्स के झापड़ भी रसीद कर देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भाग्यश्री (Bhagyashree) अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अकसर फिटनेस वीडियो डालती हैं, और फैन्स इन्हें खूब पसंद भी करते हैं. लेकिन भाग्यश्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस नशे में धुत नजर आ रही है और एक शख्स के झापड़ भी रसीद कर देती हैं. लेकिन भाग्यश्री (Bhagyashree)  ने ऐसा रियल लाइफ में नहीं किया है बल्कि रील लाइफ में किया है. 'मैंने प्यार किया' फेम एक्ट्रेस ने अपनी कन्नड़ फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है. 

जॉनी लीवर की बिटिया जैमी लीवर ने आशा भोंसले बनकर टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का उड़ाया मजाक- देखें Video

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवराज कुमार के साथ फिल्म 'अमावरा गंडा'. मुझे इस फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मजा आया था. मैंने इसमें हर वह चीज की जो मैं असल जिंदगी में नहीं करती. 1. पुरुषों से नफरत करने वाली. 2. नशे में धुत 3. किसी को पीटना...यह मैं कर सकती हूं?' इस तरह भाग्यश्री ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है जिस पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

प्रियंका गांधी ने 'फटी जींस' पर शेयर की PM Modi और मोहन भागवत की Photo, स्वरा भास्कर ने दिया ये रिएक्शन

Advertisement

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. पहला सीरियल 'कच्ची धूप' (Kachchi Dhoop) 1987 में आया था. भाग्यश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से किया. भाग्यश्री की आने वाली फिल्म प्रभास की 'राधे श्याम' है.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India के खिलाफ Pakistan ने जीता Toss, पहले बल्लेबाजी का फैसला
Topics mentioned in this article