भाग्यश्री ने 7 फ्रेंड्स संग 'कजरा मोहब्बत वाला' पर किया डांस, फैन्स बोले- Wow Girls...

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने अपने डांस वीडियो को शेयर किया है, जिस पर फैन्स खूबसूरत रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) भले ही फिल्मों में एक्टिव ना हों, लेकिन  सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. वो लगातार अपने पोस्ट से फैन्स का मनोरंजन करती हैं. भाग्यश्री ने फिर से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो अपनी फ्रेंड्स संग 'कजरा मोहब्बत वाला' (Kajra Mohabbat Wala) सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. भाग्यश्री ने अपने इस वीडियो को फैन्स के बीच भी शेयर किया है. हमेशा ती तरह उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाग्यश्री (Bhagyashree) को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी 7 फ्रेंड्स संग साड़ी पहने खूबसूरत तरीके से डांस कर रही हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा है: "क्रेजी दोस्त आपको क्रेजी चीजें करने के लिए मजबूर करते हैं. इसलिए मैं उनको प्यार करती हूं." भाग्यश्री इसी तरह फन और चिल करती अकसर नजर आती हैं. हाल ही में उनके बेटे अभिमन्यु ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है.

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. लेकिन भाग्यश्री ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि अब वो बीच-बीच में टीवी और वेब सीरीज में नजर आती रहती हैं. हाल ही में वो कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' में भी नजर आई थीं. भाग्यश्री जल्द ही अब प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आने वाली हैं. यह एक भव्य फिल्म है. 

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC