बॉलीवुड कलाकारों ने बीते दिन जमकर होली (Holi 2021) खेली. इस त्योहार पर उनकी एक्साइटमेंट भी देखने लायक थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) की भी होली सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने परिवार को गुलाल लगाती हुई सासू मां के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही यह सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
भाग्यश्री (Bhagyashree) की इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने परिवार के साथ शानदार अंदाज में होली खेली. अपनी पहली फोटो में एक्ट्रेस जहां अपने पति हिमालय दसानी को गुलाल लगाती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं अगली तस्वीरों में वह अपने बेटे अभिमन्यू दसानी और बेटी अवंतिका के साथ होली मनाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही भाग्यश्री ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह सासू मां के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि फैंस भी उनकी इस पोस्ट को लेकर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "परिवार के साथ होली... जब प्यार के रंगों से भरी हो दुनिया, औऐर क्या चाहिए...मेरी 79 साल की सासूजी भी हमारे साथ नाचीं." बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनके करियर की बात करें तो वह जल्द ही कंगना रनौत के साथ फिल्म 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से जुड़ा लुक भी उन्होंने कंगना के जन्मदिन पर साझा किया था. इसके अलावा भाग्यश्री प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'राधेश्याम' में भी अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी.