रोआबदार मूंछे, कड़क आवाज, हाथ में घातक हथियार- छा गया भगवंत केसरी, एक्शन से भरे ट्रेलर ने मचा डाली धूम

Bhagavanth Kesari Trailer: साउथ सिनेमा के एक्शन किंग नंदमुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म भगवंत केसरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक्शन और इमोशन की जबरदस्त डोज है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bhagavanth Kesari Trailer: 'भगवंत केसरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भगवंत केसरी का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • एक्शन मूवी है भगवंत केसरी
  • भगवंत केसरी में नंदमुरी बालकृष्ण और श्रीलीला हैं लीड रोल में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Bhagavanth Kesari Trailer: गॉड ऑफ मासेज के नाम से मशहूर साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण और ब्लॉकबस्टर निर्देशक अनिल रविपुडी की अगली फिल्म 'भगवंत केसरी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत 'भगवंत केसरी' द्वारा अपनी भतीजी को हमेशा मजबूत रहने और सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने से होती है। हालांकि, उसे यह पसंद नहीं है कि उसके चाचा उसे प्रशिक्षित करने के लिए सख्त रवैया अपनाएं. लेकिन इस सबके बीच भगवंत केसरी की टक्कर एक खतरनाक शख्स से होती है और उसे देखने को मिलता है कि कैसे भगवंत केसरी उसकी नींदें उड़ा देता है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है और एनबीके अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं. इससे पहले एनबीके की अखंडा और वीरा सिम्हा रेड्डी भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. 

ट्रेलर के जरिए समझा जा सकता है कि भगवंत केसरी एक्शन को लेकर एकदम अनोखी फिल्म है जिसमें ढेर सारा इमोशन और एक्शन है. निर्देशक अनिल रविपुडी को कहानी कहने के एकदम अनोखे तरीके के लिए पहचाना जाता है, ट्रेलर को देखकर समझा जा सकता है कि वह इस बार भी कुछ अलग ही लेकर आए हैं.

Advertisement

नंदमुरी बालकृष्ण का मेकओवर, स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी और स्वैग बेमिसाल है. वह हमेशा की तरह स्क्रीन पर एक अनोखा करिश्मा करते नजर आ रहे हैं और एक्शन तो अलग ही लेवल का है. फिल्म में श्रीलीला को भगवंत केसरी की भतीजी के रूप में देखा जा सकता है. बालकृष्ण और श्रीलीला की बॉन्डिंग को फिल्म की यूएसपी बताया जा रहा है जबकि अर्जुन रामपाल कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. यही नहीं, ट्रेलर में काजल अग्रवाल भी नजर आई हैं. फिल्म में म्यूजिक थमन का है. भगवंत केसरी दशहरा के मौके पर 19 अक्तूबर को रिली हो रही है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Junk Food के खिलाफ सरकार की जंग लाएगी रंग ? | Kachehri With Shubhankar Mishra | NDTV India