भाभी जी घर पर हैं पर बन रही है फिल्म, एक्ट्रेस बोली - अब फिल्म में वो नहीं कर पाएंगे जो...

भाभी जी घर पर हैं पर बन रही फिल्म में इस शो की जान यानी कि भाभी जी कुछ ऐसा कर दिखाने वाली हैं जो उन्होंने टीवी पर आज तक नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भाभी जी घर पर हैं अब बड़े पर्दे पर
Social Media
नई दिल्ली:

दर्शकों का पसंदीदा शो भाभीजी घर पर हैं! जिसे संजय और बिनैफर कोहली की एडिट II प्रोड्यूस कर रही हैं अब फिल्म के तौर पर भी आने वाला है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म में शो की ओरिजिनल कास्ट को लीड रोल में देखा जाएगा. शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे फिल्म में भी अपना वही किरदार निभाते हुए नजर आएंगी और उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक अलग तरह की नर्वसनेस भी है.

एक्ट्रेस बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं और उन्होंने कहा, "मैं एक एक्टर और आर्टिस्ट हूं, और चाहे माध्यम टीवी हो, फिल्म हो, ओटीटी हो या थिएटर, मैं हमेशा पूरे डेडिकेशन और डिसिप्लिन के साथ अपना 100% देने में विश्वास करती हूं. भाभीजी घर पर हैं! अब एक फिल्म के रूप में बन रहा है, तो काम काफी हद तक टीवी की तरह ही है. लेकिन फिर भी एक अलग तरह की नर्वसनेस और एक्साइटमेंट है."

"भले ही मैं सालों से अंगूरी का किरदार निभा रही हूं, लेकिन फिल्म के लिए परफॉर्म करना बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस है. फिर भी मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं और हमेशा की तरह पूरी मेहनत कर रही हूं. मैं बहुत खुश हूं लेकिन साथ ही थोड़ा नर्वस भी महसूस कर रही हूं. मैं बस अपने फैन्स से ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं" उन्होंने आगे कहा.

शुभांगी ने माना कि फिल्म की शूटिंग करना टीवी शो की शूटिंग से पूरी तरह अलग है और कहा, "सबसे पहले, हमारे साथ कुछ नए एक्टर फिल्म में जुड़ रहे हैं तो उनके साथ केमिस्ट्री बनाना एक नया एक्सपीरियंस है. दूसरा, टीवी पर हम अक्सर परफॉर्म करते समय इम्प्रोवाइज कर लेते हैं लेकिन फिल्म में हमें बहुत प्रिसाइज होना पड़ता है. क्योंकि फिल्म का रनटाइम 2 से 2.5 घंटे का होता है तो हम गैरजरूरी डायलॉग्स नहीं जोड़ सकते जैसे कि हम डेली शूट्स में कभी-कभी कर लेते हैं."

"फिल्म में सब कुछ ज्यादा स्ट्रक्चर्ड और ग्रैंड होता है, तो एक्सपीरियंस काफी अलग होता है. लेकिन मैं इस प्रोसेस को बहुत एंजॉय कर रही हूं और इसके लिए एक्साइटेड हूं." उन्होंने जोड़ा.

शुभांगी को फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी करते हुए देखा जाएगा. उन्होंने बताया कि वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और कहा, "यह मेरे लिए कुछ नया है और मैं वाकई में उम्मीद कर रही हूं कि स्क्रीन पर यह कैसा दिखता है."

उन्होंने अपने को-स्टार्स की तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोग अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और कहा, "यहां तक कि नए एक्टर्स भी पूरी ईमानदारी और डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं. आप सबमें वह पैशन देख सकते हैं कि सभी इस फिल्म को एक बड़ी सफलता बनाना चाहते हैं. एक्टर के तौर पर हम सभी के अंदर अच्छा परफॉर्म करने की भूख होती है, और वह एनर्जी सेट पर साफ नजर आती है."

यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी एक सपना पूरा होने जैसा है. उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत खुश हैं. मेरे माता-पिता दोनों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है और आज जब मैंने अपने पिताजी से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार जब फिल्म रिलीज हो जाएगी तो हम सब थिएटर में साथ में देखने जाएंगे. इस बात को सोचकर ही मैं इमोशनल हो जाती हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं वह मेरे माता-पिता की वजह से हूं. मैं उनके प्रति बेहद आभारी हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar