जहां एक ग्रैमी की कोशिश में गुजर जाती है जिंदगी, वहीं इन पति-पत्नी ने जीते हैं 60 ग्रैमी अवॉर्ड

ग्रैमी अवॉर्ड म्यूजिक की दुनिया के सबसे पुरस्कार हैं. ऐसे में इन्हें जीतना गीत-संगीत की दुनिया से जुड़ी हस्तियों का ख्वाब रहता है. लेकिन एक ऐसे भी पति-पत्नी हैं जिनके ग्रैमी जोड़े जाएं तो यह नंबर 60 होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस पति-पत्नी की जोड़ी के पास हैं 60 ग्रैमी
नई दिल्ली:

ग्रैमी अवॉर्ड जीतना दुनिया के हर सिंगर और म्यूजिशयन का ख्वाब रहता है. कइयों की जिंदगी गुजर जाती है लेकिन उन्हें एक ग्रैमी अवॉर्ड नहीं मिल पाता. लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिनके यहां ग्रैमी की झड़़ी लग जाती है. ऐसा ही दो सिंगर्स का एक जोड़ा है जिन्होंने इतने ग्रैमी जीते, इतने ग्रैमी जीते कि उसका नंबर जानकर हैरान रह जाएंगे. इस मशहूर पति-पत्नी की जोड़ी की झोली में अभी तक 60 ग्रैम अवॉर्ड आ चुके हैं. हम बात कर रहे हैं मशूहर गायिका बेयोंसे और उनके रैपर पति जे-जी की.

विश्व प्रसिद्ध गायिका बेयोंसे ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचा है और दिलचस्प यह है कि उन्हें खुद इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है. 67वें ग्रैम अवॉर्ड्स में बेयोंस के लिए वो पल बेहद खास था जब उनकी एल्बम काउबॉय कार्टर को एल्बम ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. यही नहीं, म्यूजिक की दुनिया के इस बड़े अवॉर्ड को जीतने वाली वह पहली ब्लैक वीमेन भी बन गईं, और अपना नाम बुलाने पर उनके शॉकिंग रिएक्शन का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

ग्रैमी अवार्ड के लिए बेयोंसे का नाम लिए जाने पर उनके शॉकिंग रिएक्शन का वीडियो अब तक 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बेयोंसे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर हैं. उन्होंने 35 ग्रैमी जीतकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर रखा है. दिलचस्प यह है कि इनके पति जे-जी ने 25 ग्रैम अवॉर्ड जीते हैं. इस तरह इस कपल के टोटल ग्रैमी देखे जाएं तो नंबर बनेगा 60 और यह भी एक रिकॉर्ड ही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar ASI Murder Case: एएसआई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article