यूं ही नहीं कहा जाता धर्मेंद्र को सिनेमा का हीमैन, गोविंदा की बेइज्जती कर रहा था बड़ा प्रोड्यूसर, फिर धरम पाजी ने जो किया...

सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले जबरदस्त एक्टर गोविंदा के करियर में एक वक्त ऐसा भी था जब न्यू कमर होने की वजह से बड़े प्रोड्यूसर्स उन्हें खूब जलील करते थे. ऐसी ही किसी वक्त में धर्मेंद्र ने गोविंदा को जलील कर रहे प्रोड्यूसर की क्लास लगा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब गोविंदा के लिए धर्मेंद्र ने लगाई थी प्रोड्यूसर को फटकार
नई दिल्ली:

जब बॉलीवुड सितारे एक मंच पर साथ बैठते हैं तो कोई न कोई अनसुना किस्सा सामने आ ही जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और गोविंदा मिले. इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इंडियन आइडल के एक एपिसोड का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में गोविंदा अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुना रहे हैं. सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले जबरदस्त एक्टर गोविंदा के करियर में एक वक्त ऐसा भी था जब न्यू कमर होने की वजह से बड़े प्रोड्यूसर्स उन्हें खूब जलील करते थे. ऐसी ही किसी वक्त में धर्मेंद्र ने गोविंदा को जलील कर रहे प्रोड्यूसर की क्लास लगा दी थी.

गोविंदा को जलील कर रहा था प्रोड्यूसर

इंडियन आइडल के एक एपिसोड में गोविंदा और धर्मेंद्र पाजी नजर आए थे. एपिसोड में गोविंदा ने बताया कि एक बहुत बड़ा प्रोड्यूसर उन्हें यह समझ कर जलील किए जा रहा था कि यह तो गरीबी के दौर का है तो जो मन में आया वह कहा जा सकता है. एक्टर ने बताया कि पीछे से धर्मेंद्र की आवाज आई, 'ओय! खबरदार जो तूने गोविंदा की तरफ देखा.' एक्टर आगे बताते हैं कि धर्मेंद्र की आवाज सुनते ही प्रोड्यूसर वहां से भाग गया. एक्टर ने बताया कि यह देखने के बाद प्रोड्यूसर को एहसास हुआ कि धर्मेंद्र दरअसल गोविंदा से बहुत प्यार करते हैं.
 

धर्मेंद्र ने लगाई प्रोड्यूसर की क्लास

गोविंदा की बातें सुनने के बाद धर्मेंद्र ने भी अपनी राय रखी. हीमैन ने बताया कि इंडस्ट्री में शुरू-शुरू में न्यू कमर्स को काफी दबाया जाता था और एक्टर्स दब भी जाते हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि हम सब की यही कहानी है लेकिन उन्हें कुछ लोगों के साथ बहुत खुन्नस थी जिस वजह से एक्टर ने गोविंदा को जलील कर रहे प्रोड्यूसर की क्लास लगा दी. गोविंदा ने बताया कि धर्म पाजी को बचाव करते देख प्रोड्यूसर ने कहा कि गोविंदा से धर्म जी बहुत प्यार करते हैं, इसे आप टच नहीं कर पाएंगे.

Advertisement


 


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Raj Thackeray और Uddhav Thackeray के साथ आने की चर्चा | Hamaara Bharat