अलग कहानी, अलग तेवर, गारंटी है ऐसी 9 फिल्में देखी ही नहीं होंगी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. अगर आप इन फिल्मों से अनजान हैं तो देख डालिए तभी कहलाएंगे मूवी लवर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नहीं देखीं तो देख डालिये ये 7 फिल्में
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन फिल्में रिलीज होती रहती हैं. इनमें से कुछ लोगों को पसंद आती हैं और कुछ को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. मगर कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें एक बार आप देख लेगें तो उनकी तारीफ करते नहीं रुकेंगे. आज हम आपको ओटीटी पर छुपी ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अब आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लें. रोज एक फिल्म देखेंगे तो हो जाएगी पूरी लिस्ट खत्म. ये सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं.

मनोरमा सिक्स फीट अंडर

अभय देओल हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देते हैं. ऐसी ही उनकी एक फिल्म मनोरमा सिक्स फीट अंडर आई थी. इस फिल्म की कहानी के साथ एक्टर की एक्टिंग बहुत शानदार थी. इस फिल्म को एक बार आप देख लेंगे तो अभय के फैन हो जाएंगे.

आत्मापम्पलेट

ये एक मराठी फिल्म है. जिसने लोगों को खूब इंप्रेस किया था. इस फिल्म का प्रीमियर कई फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. हर जगह फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में बच्चों ने दिल जीत लिया था. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

मॉन्सटर

मॉन्स्टर एक जापानी थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है. ये फिल्म साल 2024 में आई थी. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

डोसर

कोंकणा सेन ने कई ऐसी फिल्में की हैं जो हिट साबित नहीं हुईं लेकिन उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी. उसी में एक डोसर भी है. ये फिल्म 2006 में आई थी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द सेल्समैन

ये फिल्म एक कपल की कहानी है जो एक मर्डर के केस में फंस जाता है. ये एक फ्रेंच फिल्म है जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Advertisement

द हंग्री

टिस्का चोपड़ा की द हंग्री भी इसी लिस्ट में शामिल है. फिल्म का पोस्टर देखकर ही आपका फिल्म देखने का मन कर जाएगा. ये फिल्म साल 2017 में आई थी और अब इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है.

त्रिकाल

नीना गुप्ता ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 80 के दशक में भी कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक शानदार फिल्म त्रिकाल भी है. त्रिकाल को श्याम बंगाल ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

ब्लू रियून

ये एक मिस्ट्री से भरपूर फिल्म है. ये सस्पेंस से भरी हुई है कि अगर आप एक बार देखने बैठे तो इसे बीच में छोड़कर नहीं उठ पाएंगे. ये इतनी ग्रिपिंग है कि आपका मन नहीं करेगा इसे न देखने का.

गली गुलियां

मनोज बाजपेयी की गली गुलियां एक डार्क फिल्म है. फिल्म में एक समस्या पर पूरी बेबाकी के साथ दिखाने का प्रयास किया गया है. मनोज की ये बेस्ट फिल्मों में से एक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?