IIFA में भी 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक, देखें आईफा अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स पूरी लिस्ट  

IIFA Award Winners 2023: आईफा अवॉर्ड्स 2023 की पूरी लिस्ट आ चुकी है, जिसमें एक बार फिर आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ी ने बाजी मारी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आईफा अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा के लिए IIFA अवार्ड्स काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स सालों साल इंतजार करते हैं. वहीं विदेशी धरती पर आयोजित इस अवॉर्ड्स शो में सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक हिस्सा बनते नजर आते हैं. वहीं इस शो में अवॉर्ड हासिल करने वालों की तो बात ही कुछ और होती है. इसी बीच IIFA अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र का जलवा देखने को मिल रहा है. आइए आपको दिखाते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट...

अवॉर्ड लिस्ट में सबसे पहले बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर का नाम आता है, जिसे आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन ने अपने नाम किया है. दरअसल, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है. जबकि ऋतिक रोशन ने विक्रम वेधा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है. 

इसके अलावा बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में दृश्यम 2 के लिए भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक को अवॉर्ड मिला है. रॉकटरी: द नंबी इफेक्ट के लिए आर माधवन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का अवॉर्ड मिला है. ब्रह्मास्त्र के केसरिया के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. 

सिनेमा में फैशन में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए मनीष मल्होत्रा को चुना गया है. भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट का अवॉर्ड कमल हासन को दिया गया है. जबकि केसरिया के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल मिला है.

Advertisement

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा के लिए रितेश देशमुख और जेनालिया डिसूजा को चुना गया है. गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए शांतनु माहेश्वरी और काला के लिए बाबिल खान को बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड मिला है. 

Advertisement

यह IIFA का समय है, हबीबी!

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: नतीजों से पहले हो रही घबराहट! BJP प्रत्याशी Yogesh Sagar से खास बातचीत