बेंगलूरू पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में कनन्ड़ एक्टर को किया गिरफ्तार

बेंगलूरू में शेषाद्रिपुरम पुलिस ने कन्नड़ एक्टर चेतन अहिंसा को गिरफ्तार कर लिया है. चेतन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चेतन अहिंसा हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली:

बेंगलूरू में शेषाद्रिपुरम पुलिस ने कन्नड़ एक्टर चेतन अहिंसा को गिरफ्तार कर लिया है. चेतन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. चेतन अहिंसा की गिरफ्तारी उनकी ट्विटर और फेसबुक पोस्ट के आधार पर की गई है. चेतन के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके अपमानित करने का इरादा) और 505 (2) (वर्गों के बीच दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया.

चेतन अहिंसा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हिंदुत्व को झूठों के आधार पर गढ़ा गया है.
सावरकर: भारतीय राष्ट्र तब शुरू हुआ जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या वापस लौटे- झूठ.
1992: बाबरी मस्जिद भगवान राम का जन्मस्थान है- झूठ
2023: उरीगौड़ा-नंजेगौड़ा टीपू के कातिल हैं- झूठ
हिंदुत्व को सिर्फ सच से हराया जा सकता है- समानता ही सच्चाई है.'

चेतन के खिलाफ प्रो-हिंदू संगठनों ने केस दर्ज कराया, जिसके बाद शेषाद्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. शेषाद्रिपुरम पुलिस ने सितंबर 2022 में प्रमुख अभिनेता के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कृष्णा दीक्षित पर ट्वीट करने के लिए स्वत: संज्ञान लेकर मामला दायर किया, जो विवादास्पद हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे थे. हालांकि उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया था. 19 फरवरी 2022 को बेंगलुरु में विभिन्न दलित समर्थक संगठनों द्वारा आयोजित एक विशाल रैली में भाग लेने के कुछ दिनों बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Team India को Birmingham में 58 सालों में मिली पहली जीत | England