64 साल के हीरो का ऐसा क्रेज, कॉलेज ने बच्चों को दी छु्ट्टी और सबह 7 बजे रखा स्पेशल शो

फैन्स के इस जश्न का बड़ा ही कमाल का माहौल है. इससे पहले, 2023 में रजनीकांत की जेलर की रिलीज के दौरान चेन्नई और बेंगलुरु की कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को फिल्म के प्रीमियर के दिन देखने के लिए एक दिन की छुट्टी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहनलाल की फिल्म के लिए कॉलेज ने अनाउंस की छुट्टी
Social Media
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा को लेकर एक्साइटमेंट को नकारा नहीं जा सकता, इसका असर केरल से कहीं आगे तक फैला हुआ है. मोहनलाल की मचअवेटेड फिल्म एम्पुरान की रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही बेंगलुरु के एक कॉलेज ने फिल्म की रिलीज की खुशी में एक ऐसी अनाउंसमेंट कि हर कोई सुनकर हैरान रह गया. बेंगलुरू के गुड शेफर्ड कॉलेज ने ऑफीशियली 27 मार्च को छुट्टी अनाउंस कर दी है जिससे स्टूडेंट्स को बड़े पर्दे पर एम्पुरान देखने का मौका मिलेगा. मैनेजमेंट ने एक बयान के जरिए यह अनाउंसमेंट की जिसमें मजाकिया अंदाज में कहा गया, "लाइट्स, कैमरा, हॉलिडे!" यह फैसला चेयरमैन की मोहनलाल के लिए सिर्फ और सिर्फ गहरा प्यार है.

कॉलेज मैनेजमेंट ने रखा स्पेशल शो

एक कदम आगे बढ़ते हुए कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स के लिए खासतौर से एक स्पेशल स्क्रीनिंग का भी इंतजाम किया है. मैनेजमेंट ने मूवीटाइम सिनेमा, वाईजीआर मॉल, राजराजेश्वरी नगर में सुबह 7 बजे का शो बुक किया है, जिसमें स्टूडेंट को मुफ्त टिकट दिए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में कॉलेज ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, "जब पैशन और फैन्स एक साथ आते हैं, तो इतिहास बनता है! हमारे प्यारे एमडी, जो लालेटन के एक डेडिकेटेड फैन हैं ने मोहनलाल के टैलेंट और पृथ्वीराज सुकुमारन के विजन का सम्मान करने के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है."

फैन्स के इस जश्न का बड़ा ही कमाल का माहौल है. इससे पहले, 2023 में रजनीकांत की जेलर की रिलीज के दौरान चेन्नई और बेंगलुरु की कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को फिल्म के प्रीमियर के दिन देखने के लिए एक दिन की छुट्टी दी थी. कुछ ने तो अपने कर्मचारियों को कॉम्पलीमेंट्री टिकट भी बांटे थे.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Bihar Rally: योगी ने Siwan में रामायण के किरदारों से किस पर निशाना साधा? | Bihar Elections