विख्यात बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) का बुधवार दोपहर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से किडनी के रोगों से जूझ रही थीं. स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta Death) के परिवार ने यह जानकारी दी.
स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) 71 वर्ष की थीं और उनके परिवार में पति रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता और बेटी सोहिनी है. सोहिनी ने कहा कि उनकी मां का निजी अस्पताल में पिछले 24 दिन से उपचार चल रहा था और अपराह्न लगभग तीन बजे उनका निधन हो गया.
स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Swatilekha Sengupta) को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. वह अपने पति और बेटी के साथ नन्दीकर थियेटर समूह चलाती थीं. रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित सत्यजीत रे की फिल्म ‘घरे बैरे' में स्वातिलेखा ने बिमला का किरदार निभाया था. उन्होंने शिवप्रसाद मुखर्जी और नंदिता राय की फिल्म बेला सेशे में आरती का किरदार निभाया था.