शाहरुख खान से पहले इस सुपरस्टार को मिला था मन्नत खरीदने का ऑफर, पिता के कहने पर नहीं खरीदा फिर बाद में हुआ पछतावा

सलमान खान शाहरुख की इस चीज को अपना बनाना चाहते थे. उनके पास मौका भी आया लेकिन पिता के कहने पर वो पीछे हट गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की इस चीज को पाना चाहते थे सलमान खान
नई दिल्ली:

salman khan and shahrukh khan:बॉलीवुड में जब खान की बात आती है तो शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का नाम सबसे ऊपर आता है. शाहरुख और सलमान तो एक साथ कुछ फिल्मों में काम भी कर चुके हैं. कुछ सालों तक दोनों में बातचीत बंद थी लेकिन बाद में दोनों फिर पक्के दोस्त बन गए. सलमान खान शाहरुख को बहुत मानते हैं और शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान ने जबरदस्त कैमियो भी दिया था. एक बार एक इंटरव्यू में सलमान से शाहरुख को लेकर एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब देकर सलमान ने सबको हैरान कर डाला.

शाहरुख खान के बंगले की चाहत रखते थे सलमान खान

एक इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया कि शाहरुख खान के पास ऐसी क्या चीज है जो आप अपने पास देखना चाहते थे. इस पर सलमान खान ने कहा शाहरुख खान का बंगला कम ऑफिस जिसका नाम मन्नत है. सलमान खान ने बताया कि शाहरुख खान से पहले मन्नत खरीदने का ऑफर उनके पास आया था.

Advertisement

उस वक्त सलमान खान का करियर ऊंचाइयों पर जा रहा था. लेकिन तब सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि तुम इतने बड़े घर का करोगे क्या. इस तरह बंगला सलमान खान के हाथ से निकल गया. सलमान खान ने कहा कि यही बात मैं शाहरुख से पूछना चाहता था कि तुम इतने बड़े घर में करते क्या हो.

आठ फिल्मों में साथ दिखे हैं शाहरुख और सलमान

Advertisement

आपको बता दें कि करण अर्जुन में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ने ही कमाल का काम किया था. इसके बाद कई सालों तक दोनों एक दूसरे से दूर रहे लेकिन इसके बाद फिर दोनों करीब आए. करण अर्जुन के अलावा शाहरुख और सलमान हम तुम्हारे हैं सनम, कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, ओम शांति ओम, ट्यूबलाइट, शून्य और पठान में साथ साथ दिखे हैं. करण अर्जुन में दोनों लीड रोल में थे. इसके अलावा सभी फिल्मों में दोनों कैमियो के रोल में एक दूसरे के साथ दिखे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: उत्तरी भारत ठिठुरा, 8 डिग्री ठंड में आलू के किसान खेतों में | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article