बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने हर किरदार को इस तरह निभाया कि वो अमर हो गए और आज भी उन रोल्स को याद किया जाता है. ऋषिकेश मुखर्जी की आइकोनिक फिल्म 'आनंद' भी उन्हीं में से एक है. फिल्म में आनंद की भूमिका में नजर आए राजेश खन्ना ने इस किरदार में जान डाल दी और दर्शक इस रोल में किसी और की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए राजेश खन्ना मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. दो एक्टर्स के मना करने के बाद ये रोल उनकी झोली में गिरा.
राज कपूर के लिए लिखा गया था ये किरदार
12 मार्च 1971 को रिलीज हुई फिल्म आनंद को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिला और इस फिल्म में राजेश खन्ना को बेहद पसंद किया गया. हालांकि ऋषिकेश मुखर्जी इस फिल्म के लिए राज कपूर को साइन करना चाहते थे. उन्होंने राज कपूर को ध्यान में रखकर ही इस रोल को लिखा था. लेकिन अपनी सेहत का हवाला देते हुए राज कपूर ने फिल्म को करने से इंकार कर दिया. ऋषिकेश, राज कपूर की हालत से परिचित थे इसलिए उन्होंने उनके इंकार को स्वीकार किया और फिर इस रोल की पेशकश छोटे भाई शशि कपूर को की. लेकिन शशि को ये कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया.
राजेश खन्ना को मिला अवार्ड
राज कपूर और शशि कपूर के मना करने के बाद ऋषिकेश मुखर्जी इस फिल्म को लेकर राजेश खन्ना के पास पहुंचे और उन्हें साइन किया. फिल्म में राजेश खन्ना ने अपनी अदाकारी से जान डाल दी और फिल्म को ऐतिहासिक सफलता मिली. राजेश खन्ना को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड भी मिला.