कंगना रनौत से पहले पर्दे पर ये 5 एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं इंदिरा गांधी, चौथे नंबर वाली तो दिखती है हुबहू पूर्व प्रधानमंत्री की तरह

माना जा रहा है कि ये कंगना रनौत की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस साबित होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना से पहले भी कई एक्ट्रसेस ने पर्दे पर लोह कन्या कही जाने वाली देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत के पहले ये एक्ट्रेस भी निभा चुकी हैं इंदिरा जी का किरदार
नई दिल्ली:

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

Featured Video Of The Day
Shopian Encounter: आतंकियों के पास मिलने वाले हथियारों से किनकी पोल खुल रही | Khabron Ki Khabar