जवान की रिलीज के पहले शाहरुख ने तिरुपति बालाजी को किया याद, धोती-कुर्ता में नयनतारा और बेटी सुहाना संग पहुंचे दर्शन करने

वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख खान फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और अपनी बेटी सुहाना खान के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे हैं. इस वीडियो में उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान फिल्म हिट कराने का हर पैंतरा आजमा रहे हैं. शाहरुख ने हाल ही में #AskSRK सेशन किया था, जिसमें वे फैन्स के सवालों का जवाब देते नजर आए थे. शाहरुख खान लगातार अपने तरीके से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं जवान की एडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से हो रही है. इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो विरल भयानी के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और साथ ही चर्चा का विषय बन गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख खान फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और अपनी बेटी सुहाना खान के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे हैं. इस वीडियो में उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप शाहरुख को एकदम ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में देख सकते हैं. शाहरुख सफेद धोती-कुर्ता में सुहाना का हाथ पकड़े जल्दी-जल्दी चलते दिख रहे हैं. वहीं सुहाना भी पिता की तरह सफेद सलवार सूट में सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इसलिए वह किंग खान कहलाता है'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'ये सिर्फ किंग खान कर सकता है'. बता दें, शाहरुख की जवान तीन दिन बाद 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति के साथ दीपिका पादुकोण भी कैमियो में दिखाई देंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam में हमला करने वाले एक आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने | Terror Attack | Terrorist