देव आनंद से पहले इस एक्टर पर फिदा थी ये सुरैया, इम्प्रेस करने के लिए स्टाइल भी कॉपी करने लगे थे सुपरस्टार

सुरैया ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया. इस दौरान वो एक एक्टर के प्यार में बेतहाशा डूबती चली गईं. लेकिन ये प्यार होने से पहले वो एक विदेशी एक्टर को पसंद करती थी. पर, अफसोस उनकी कोई भी मोहब्बत मुकम्मल न हो सकी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवानंद से पहले इस एक्टर पर फिदा थी ये सुरैया
नई दिल्ली:

सुरैया जमाल शेख, जिन्हें पूरी दुनिया सुरैया के नाम से जानती है. वो एक फेमस सिंगर और एक्ट्रेस थीं. आज के जमाने में अगर उन्हें "सिंगिंग सुपरस्टार ऑफ मॉडर्न इंडिया" कहा जाए, तो कुछ भी गलत नहीं होगा. उन्होंने अपनी एक्टिंग डेब्यू ताज महल (1941) फिल्म से किया था. इस फिल्म में वो मुमताज महल के किरदार में नजर आई थीं. सुरैया ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया. इस दौरान वो एक एक्टर के प्यार में बेतहाशा डूबती चली गईं. लेकिन ये प्यार होने से पहले वो एक विदेशी एक्टर को पसंद करती थी. पर, अफसोस उनकी कोई भी मोहब्बत मुकम्मल न हो सकी. 

देवानंद के साथ की फिल्में

सुरेया देव आनंद को दिल से चाहती थीं. देव आनंद भी उनसे शादी के लिए तैयार थे. उस दौर में दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम भी किया. सुरैया की सबसे ज़्यादा याद की जाने वाली पेयरिंग भी देव आनंद के साथ ही हुई. जब वो विद्या (1948) फिल्म कर रही थीं, तब देव आनंद उनके अपोजिट थे. वहीं से उनका रोमांस शुरू हुआ. दोनों ने साथ में सात फिल्में कीं– विद्या (1948), जीत (1949), शायर (1949), अफसर (1950), नीली (1950), दो सितारे (1951) और सनम (1951). उस वक़्त सुरैया एक टॉप पेड स्टार थीं, जबकि देव आनंद रिलेटिवली न्यूकमर थे.

ग्रेगरी पेक पर आया था दिल

प्यार की शुरुआत देव आनंद से हुई थी. वो उनके साथ डीपली इन लव थे. लेकिन तब सुरैया का दिल आया था हॉलीवुड हार्टथ्रॉब ग्रेगरी पेक पर. कहा जाता है कि सुरैया को ग्रेगरी पेक के अपोज़िट रोल्स भी ऑफर हुए थे. जब ग्रेगरी पेक इंडिया आए थे, तो उन्होंने सुरैया के साथ चाय भी पी थी – और बस, ये बात न्यूज में छा गई थी. कहा तो ये भी जाता है कि तब देव आनंद ने अपना स्टाइल भी ग्रेगरी पेक जैसा बनाया था, ताकि वो सुरैया को इम्प्रेस कर सकें.

Advertisement

1952 में जब फर्स्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया हुआ. सुरैया ने भी उसमें हिस्सा लिया था. तब सुरैया ने वहां हॉलीवुड डायरेक्टर फ्रैंक कैपरा से मुलाकात की. कहा जाता है कि सुरैया ने कैपरा को अपनी एक साइन की हुई फोटो दी थी. ये कहकर कि वो ग्रेगरी पेक तक पहुंचा दें. बाद में पेक ने कन्फर्म किया कि उन्हें वो फोटो मिली थी. 

Advertisement

ऐसे हुई मुलाकात

ग्रेगरी पेक उस फेस्टिवल के दौरान द पर्पल रेन (1954) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, श्रीलंका में. कहा जाता है कि उन्हें फिल्मफेयर इवेंट के लिए इन्वाइट किया गया था, मगर फ्लाइट डिले होने की वजह से वो इवेंट में नहीं पहुंच पाए. हालांकि, उन्होंने बाद में आफ्टर-पार्टी अटेंड की और वहां कुछ स्टार्स से मिले भी. सुरैया उस पार्टी में ग्रेगरी पेक से मिल सकीं या नहीं, इसको लेकर रिपोर्ट्स का दावा अलग अलग रहा है. 

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के बाद एक करीबी जानकार पेक को सुरैया के मरीन ड्राइव अपार्टमेंट ले गए. जहां रिपोर्टेडली दोनों ने करीब एक घंटा बातचीत की. एक इंटरव्यू में सुरैया ने बाद में बताया था कि पेक के जाने के बाद वो इतनी एक्साइटेड थीं कि पूरी रात सो नहीं पाईं. बताया जाता है कि देव आनंद ने भी ग्रेगरी पेक से मुलाकात की थी. पहले रोमन हॉलिडे के सेट्स पर और बाद में मोबी डिक के शूट के दौरान.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
पहलगाम हमले की सबसे खतरनाक खुलासे सिर्फ NDTV INDIA पर | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article