टाइगर श्रॉफ न सिर्फ अपने एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं बल्कि अक्सर अपने सिग्नेचर डांस स्टेप्स भी से इंटरनेट पर धूम मचाते हैं. 'व्हिसल बजा' से 'जय जय शिवशंकर' से लेकर 'मस्त मलंग झूम' तक, श्रॉफ के डांसिंग स्किल्स को खूब पसंद किया गया है. अब, एक्टर अपनी पहली डांस अकादमी, 'मैट्रिक्स डांस अकादमी' के लॉन्च के साथ डांस के प्रति अपने पैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं. 'मैट्रिक्स डांस अकादमी' के जरिये, टाइगर श्रॉफ कंटेम्पररी, जैज, हिप-हॉप, बैले जैसे विभिन्न डांस फॉर्म्स की जटिलताओं को उजागर करके देश भर में डांस के एसेंस को फैलाने की सोच रखते हैं. अकादमी के विशेष रूप से क्यूरेट किए गए बैच और प्रोग्राम बिगिनर, एडवांस और एक्सपीरियंस लर्नर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो एक ऑल-राउंड एक्सपीरियंस और लर्निंग देते हैं.
इस नए वेंचर के साथ, टाइगर श्रॉफ का लक्ष्य महत्वाकांक्षी परफॉर्मर्स को वर्ल्ड क्लास इंस्ट्रक्शन, एक्सपर्ट गाइडेंस और स्टेज पर सबका ध्यान खींचने का मौका देना है. वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अब 'बागी 4' के लिए तैयारी कर रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ की डांस अकादमी
अगर टाइगर श्रॉफ की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी है. उनकी पिछली तीन फिल्मों दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब नहीं रह सकी हैं. इन फिल्मों में हीरोपंती 2, गनपत और बड़े मियां छोटे मियां का नाम लिया जा सकता है. बड़े मियां छोटे मियां में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे. उनकी आखिरी हिट फिल्म बागी 3 थी जो 2020 में रिलीज हुई थी.