Be Happy Film: बी हैप्पी के डायरेक्टर ने बताया सच्ची कहानी पर बेस्ड है फिल्म, इस वजह से अभिषेक बच्चन को दिया लीड रोल

Be Happy Film: प्राइम वीडियो की अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की फिल्म बी हैप्पी को जमकर तारीफ मिल रही है. जानते हैं ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें अभिषेक बच्चन को क्यों कास्ट किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Be Happy Film: बी हैप्पी के डायरेक्टर ने खोले कई राज
नई दिल्ली:

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा अपनी नई फिल्म बी हैप्पी के साथ एक इमोशनल कहानी लेकर आए हैं, जो अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. डांस बेस्ड शानदार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले रेमो ने इस बार एक दिल छू लेने वाली कहानी पर काम किया है, जो एक पिता और बेटी के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाती है. डांस रियलिटी शो के दौरान रेमो ने जो रियल लाइफ स्टोरीज सुनीं, उनसे इंस्पायर होकर उन्होंने ये फिल्म बनाई है. बी हैप्पी ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया है, जो सपनों, हौसले और प्यार की ताकत को सेलिब्रेट करती है. 

एक बातचीत में रेमो डिसूजा ने बी हैप्पी के पीछे की इंस्पिरेशन के बारे में बताया, 'बी हैप्पी की कहानी मेरे साथ सालों से थी. मैं हमेशा एक ऐसी इमोशनल कहानी बताना चाहता था जो पिता और बेटी के रिश्ते को गहराई से दिखाए. इस फिल्म की इंस्पिरेशन मुझे डांस रियलिटी शोज के दौरान मिली उन असली कहानियों से मिली, जहां मैंने देखा कि बच्चे कैसे अपनी जिंदगी की मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों के पीछे भागते हैं. मैंने तभी सोचा था कि ऐसी ही एक कहानी को बड़े पर्दे पर लाना चाहिए. एक शानदार राइटर्स टीम के साथ मिलकर इस कहानी को आकार मिला, और जिसने भी इसे सुना, उसे ये तुरंत दिल से जुड़ती लगी. ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये अब तक की मेरी किसी भी फिल्म से बिल्कुल अलग है.'

अभिषेक बच्चन को लीड रोल में कास्ट करने पर रेमो डिसूजा ने कहा, 'जब शिव के किरदार की बात आई, तो अभिषेक बच्चन मेरी पहली और आखिरी पसंद थे. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और भले ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं, लेकिन ऑडियंस उन्हें डांस से सीधे तौर पर नहीं जोड़ती. यही कन्ट्रास्ट इस रोल के लिए परफेक्ट था. मैं चाहता था कि किरदार में ऐसा टच हो, जो प्रोफेशनल डांसर न होने की सच्चाई को दिखाए. अभिषेक ने हर सीन में मुझे सरप्राइज किया है, और मैं एक्साइटेड हूं कि ऑडियंस भी इस फिल्म में उनकी गहराई और इमोशन को देखेगी.'

Advertisement

रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा के प्रोडक्शन में बनी और रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में आई बी हैप्पी एक सिंगल और समर्पित पिता और उसकी समझदार बेटी की इमोशनल जर्नी को दिखाती है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम किरदारों में हैं, जबकि जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ रहे हैं. बी हैप्पी अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: Nagpur में औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद आगजनी और पथराव
Topics mentioned in this article