गले के कैंसर की वजह से चली गई थी एक्टर की आवाज, उस हालत में भी की थी एक यादगार फिल्म, अब दुनिया को कहा अलविदा

लीजेंड्री एक्टर की बेटी ने उनके निधन की पुष्टि की. उनके जाने की खबर ने फैन्स समेत इंडस्ट्री के लोगों को तगड़ा झटका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विल किल्मर का निधन
नई दिल्ली:

बैटमैन फॉरएवर में ब्रूस वेन का किरदार निभाने वाले वैल किल्मर का मंगलवार, 1 अप्रैल को लॉस एंजिल्स, यू.एस. में निमोनिया से निधन हो गया. वे 65 साल के थे. उनकी बेटी मर्सिडीज ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को उनके निधन की पुष्टि की. किल्मर कई साल से गले के कैंसर से जूझ रहे थे. उनके इस दुनिया से चले जाने की खबर ने फैन्स और फिल्मी दुनिया से जुड़े उनके करीबियों को बहुत बड़ा झटका दिया है. किल्मर की शुरुआती फिल्मों में टॉप सीक्रेट! (1984) और रियल जीनियस (1985) जैसी कॉमेडी शामिल थीं, साथ ही टॉप गन (1986) में टॉम क्रूज के साथ लेफ्टिनेंट टॉम आइसमैन कजान्स्की का किरदार भी निभाया था. इसके बाद फैंटेसी फिल्म विलो (1988) आई.

"लिजर्ड किंग" के रोल में अपने किरदार के बाद, किल्मर ने टॉम्बस्टोन (1993), ट्रू रोमांस (1993) और हीट (1995) का हिस्सा रहे. 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से राज करने के बाद वह 2022 में टॉप गन: मेवरिक के साथ स्क्रीन पर थोड़े समय के लिए लौटे, हालांकि वह अब अपने कैंसर के कारण बोल नहीं सकते थे.

लॉस एंजिल्स में जन्मे, किल्मर का पालन-पोषण चैट्सवर्थ में हुआ और उन्होंने हॉलीवुड प्रोफेशनल स्कूल और जूलियार्ड स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने द प्रिंस ऑफ इजिप्ट समेत एनिमेटेड फिल्मों के लिए आवाज दी. उनकी दूसरी फिल्मों में एट फर्स्ट साइट, रेड प्लैनेट, पोलक, द साल्टन सी, वंडरलैंड और द मिसिंग शामिल हैं. किल्मर ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ किस किस बैंग बैंग, डेनजेल वाशिंगटन के साथ डेजा वू, बैड लेफ्टिनेंट: पोर्ट ऑफ कॉल न्यू ऑरलियन्स और द स्नोमैन जैसी फिल्मों में काम करना जारी रखा. 2012 में जोरो के ऑडियो प्रोडक्शन के लिए किल्मर को बेस्ट स्पोकन वर्ड के लिए ग्रैमी नॉमिनेशन मिला. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US को India की सस्ती Medicines से 1 Trillion Dollar की बचत, इसलिए हल्का पड़ा US