Barbie ने दुनियाभर में की एक अरब डॉलर की कमाई, पहली बार किसी महिला डायरेक्टर की फिल्म ने बनाया यह रिकॉर्ड

बार्बी जब रिलीज हुई थी तो किसी को उम्मीद नहीं थी फिल्म इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर पाएगी. लेकिन बार्बी और इसकी डायरेक्टर ने सिद्ध कर दिया है कि द स्काई इज पिंक.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Barbie ने दुनियाभर में की एक अरब डॉलर की कमाई, पहली बार किसी महिला डायरेक्टर की फिल्म ने बनाया यह रिकॉर्ड
बार्बी ने दुनियाभर में कमाए एक अरब डॉलर
नई दिल्ली:

बार्बी फिल्म की धमाकेदार कमाई का सफर तो जारी है ही, तीन ही हफ्ते में फिल्म ने बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. कमाई के मामले में बार्बी ने पहले दिन से ही तेज रफ्तार पकड़ ली थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर हाथोंहाथ लिया. और, अब इस गुलाबी गुड़िया ने फिल्म की महिला डायरेक्टर के नाम एक बड़ा इतिहास दर्ज करवा दिया है. जिसकी उम्मीद खुद शायद फिल्म मेकर वॉर्नर ब्रदर्स को नहीं थी. बार्बी की कमाई के आंकड़े लाखों, करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. रिलीज के बाद से अब तक बार्बी ने एक बिलियन डॉलर की कमाई करके एक जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है.

हॉलीवुड फिल्मों की दुनिया में सिर्फ 28 मेल डायरेक्टर्स ऐसे हैं जिनकी सोलो डायरेक्टोरियल मूवी बिलियन डॉलर क्लब में शामिल थी. अब इस क्लब में ग्रेटा गर्विग भी शामिल हो गई हैं. इस क्लब में एंट्री लेने वाली वो सिर्फ हॉलवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की पहली फीमेल डायरेक्टर हैं. रिलीज के बाद से अब तक बार्बी ने अमेरिका में 459 मिलियन डॉलर कमाए और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 572 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा कमाई वाली साल की दूसरी फिल्म बन गई है.

Advertisement

बार्बी  की फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले खुद फिल्म के मेकर्स को इसकी इस शानदार कामयाबी की उम्मीद नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बार्बी को लेकर फिल्म डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग  के पिंक टिंटेड विजन पर वॉर्नर ब्रदर्स को भी डाउट था. लेकिन डायरेक्टर और बार्बी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया. ग्रेटा गर्विग से पहले गेल गेडोट और कैप्टन मार्वल जैसी फिल्में बनाकर भी महिला डायरेक्टर्स सुर्खियां हासिल कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Tral एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर | Jammu Kashmir Encounter