Bappi Lahiri Dies At 69: मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है. प्यार से बप्पी दा नाम से जाने जाने वाले संगीतकार 69 वर्ष के थे. जानकारी है कि वो जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. वह पिछले साल कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे. बता दें कि मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था. उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. इनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी और मां का नाम बन्सारी लाहिड़ी है.
बप्पी लाहिड़ी का जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को निधन हो गया. अस्पताल के निदेशक डॉ. दीपक नमजोशी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, 'लाहिड़ी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को घर बुलाया. उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.'
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से एक हिट सॉन्ग दिए थे. बप्पी दा 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' में लोकप्रिय गाने देने के लिए वो काफी फेमस रहे हैं. एक तरह से कहा जा सकता है कि बप्पी लहरी ने ही बॉलीवुड में गीतों को पॉप का तड़का लगाया बप्पी दा का म्यूजिक उस समय और पॉपुलर हुआ जब उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपनी जोड़ी जमाई. इस जोड़ी ने बॉलीवुड में ऐसा धमाल मचाया कि आज भी लोग उनके दीवाने हैं.
ये हैं बप्पी दा के सदाबहार गाने
- याद आ रहा है
- आज रपट जाने दो
- यार बिना चैन कहां रे
- तम्मा- तम्मा
- जवानी जाने मन
- रात बाकी
- दे दे प्यार दे
- जिम्मी आजा
- बंबई से आया मेरा दोस्त
- जूबी जूबी
नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी, मुंबई के एक अस्पताल में ली आखिरी सांस