पंजाबी सिंगर और एक्टर बीते कुछ दिनों से अपनी फिल्म सरदारजी 3 की वजह से काफी विवादों में हैं. इस विवाद में फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है. जबकि कुछ लोगों ने उनका बायकॉट तक कर दिया है. इन सबके बावजूद सरदारजी 3 पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया है. लेकिन विदेशों में दिलजीत दोसांझ की इस मूवी का इतना क्रेज है कि फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. जिसकी जानकारी टीम दिलजीत ग्लोबल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर की है.
फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन
सरदाजी 3 भारत में रिलीज नहीं हो सकी. लेकिन विदेशों में इस फिल्म की कमाई पर कोई रोक नहीं है. इंस्टाग्राम हैंडल टीम दिलजीत ग्लोबल के पोस्ट के मुताबिक सरदारजी 3 फिल्म ओवरसीज पर राज कर रही है. फिल्म ने अब तक साठ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. और, ये कमाई आगे और भी जारी रहने की उम्मीद है. इस ग्रॉस कलेक्शन के साथ दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने पंजाबी फिल्मों की कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इस पोस्ट पर दिलजीत दोसांझ के फैन्स भी जम कर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि दिलजीत दोसांझ की जीत होती है तो लगता है कि अपनी जीत हो गई. एक अन्य फैन ने लिखा कि हो ही नहीं सकता कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म फ्लॉप हो जाए.
क्या था फिल्म से जुड़ा विवाद
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट हानिया आमिर नजर आई हैं. हानिया आमिर पाकिस्तान की एक्ट्रेस हैं. पहलगाम पर हमला और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ. जिस पर पाकिस्तानी सेलिब्रेटीज ने भारत के खिलाफ काफी कुछ पोस्ट किया. जिसके चलते हानिया आमिर सहित कई सेलिब्रेटीज को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था. इस बीच फिल्म रिलीज हुई तो फैन्स का गुस्सा दिलजीत दोसांझ पर टूट पड़ा था और फिल्म को भारत में रिलीज होने से भी रोक दिया गया.